आष्टा:- पुष्प कल्याण अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज भटक रहे हैं इलाज के लिए,, हॉस्पिटल को पुनः खोलने के लिए जन मानस आष्टा ने सौंपा ज्ञापन
धनंजय जाट/आष्टा:- जन मानस आष्टा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विगत दिनों आष्टा नगर वासियों की बहन प्रतीक्षा शर्मा का प्रसव अवस्था में इलाज के दौरान पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा में मृत्यु हो गई थी। इस घटना से हम सभी क्षेत्रवासी भी बहुत दुखी है पीड़ित परिजनों व अन्य लोगों के धरना आंदोलन के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया। पुष्प हॉस्पिटल में साधारण इलाज के अलावा जहरीले जानवरों जैसे सांप, बिच्छू, दिवड़ गोहिरा व अन्य जंतुओं के काटने का इलाज किया जाता है इस अस्पताल में सीहोर के अलावा देवास शाजापुर राजगढ़ जिलो के लोग इलाज करवाना आते हैं सभी सैकड़ों लोगों की जान अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बचाई गई है।
अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं
महोदय बहन प्रतीक्षा शर्मा मामले में शामिल डॉक्टरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए परंतु माननीय आधार पर क्षेत्र के ग्रामीण किसानों मजदूरों की जहरीले जंतुओं से जान बचाने के लिए पुष्प हॉस्पिटल को खोलने के आदेश जारी किए जाएं