दिनांक 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को राजश्री प्रोफेशनल स्टडीज में शहीद दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम राजश्री महाविद्यालय संचालक बीएस परमार द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
इसके पश्चात में राजश्री महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही राजश्री महाविद्यालय संचालक बी एस परमार ने विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव आदि के जीवन के बारे में बताया श्री परमार ने कहा कि भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है।
उन अमर क्रांतिकारियों के बारे में आम मनुष्य की वैचारिक टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है। उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंति हैं। भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी।
इस अवसर पर राजश्री महाविद्यालय स्टॉप से प्राचार्य अर्जुन परमार, ओमप्रकाश मेवाडा, मनीष सोलंकी, महेश ठाकुर, द्वारका प्रसाद कलमोदिया, मनोज कलमोदिया, राहुल सेन, पहलाद मेवाडा, सविता बैरागी, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, दीपिका जाधव, नेहा सेन, पूजा मेवाड़ा, रामवती मेवाडा, पुष्पा मेंवाडा़ एवं बहादुर सिंह एवं रवि मेवाडा एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें