होली की मस्ती और ईश्वर की भक्ति से ओतप्रोत फ़ाग महोत्सव का आयोजन पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह के आवास पर कुशवाह समाज की जिला महिला अध्यक्ष गीता नरेंद्र कुशवाह द्वारा किया गया । आध्यात्मिक भजन और उड़ते रंग गुलाल से सराबोर कार्यक्रम में भक्ति का रसरंग भी देखने को मिला । भगवान राधा कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में नगर की गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया । मन सुमन बने इस भावना के साथ गेंदे और गुलाब की वर्षा करके सभी उपस्थित जन ने एक दूसरे को फाग महोत्सव की बधाई दी । फाग गायन में दक्ष कुशवाह समाज की महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ ही ढोलक की थाप पर खूबसूरत नृत्य से भी भगवान की भक्ति की । उत्सव के प्रतीक गुलाल को उड़ा कर भी सभी महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया । इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर , श्रीमती पार्वती कुशवाह , ज्योति जैन , श्रीमती संगीता प्रगति , जिला महिला कांग्रेस सचिव राखी सुरेन्द्र परमार , संगीता ताम्रकार , स्वर्णा महाडिक ,ललिता ठाकुर , शोभा पांडे , सुनीता मालवीय , अश्विनी महाड़िक , नीता जैन संगीता सोनी , देवकी कुशवाह , श्रीमती मंजू ,सोनू , ज्योति मेवाड़ा, , भगवती सोनी , पूजा ,हेमलता , कमला , रुक्मणि, जशोदा , अमरी बाई मीरा , आशा , सपना कुशवाह , गोदावरी धारीवाल नीता देवहरे , सुनीता चोपड़ा , अनिता कचनेरिया सहित महिला मंडल की अनेक सदस्य उपस्थित थीं । कार्यक्रम के अंत मे भगवान कुंज बिहारी एवम राधा रानी की आरती की गई । सभी भक्तों में आयोजक मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।