भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आष्टा से प्रदेश सह सचिव अंशु ठाकुर मुगली द्वारा कोरोना महामारी में छात्र छात्राओं की ऑनलाइन एग्जाम या ओपन बुक एग्जाम कराने को लेकर आष्टा शहर की शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय /ग्रीन फील्ड कॉलेज और राजश्री कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाई अंशु ठाकुर ने कहा कि इस बार महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लास लगी है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों । छात्र-छात्राओं ने भी हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से मुख्य रूप से अन्वेष पटेल दीपक गोस्वामी ,दिगराज ठाकुर ,जोगेंद्र ठाकुर ,विजय माहेश्वरी ,अंकित माहेश्वरी शुभम महेश्वरी हेमंत पवार, गोपाल वर्मा ,संदीप पचलासिया, सुमित नावलइटी, आयुष मालवीय , आरजू ,फिजा, साधना ,पूजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।