आष्टा- रविवार को श्री विश्वकर्मा जन सेवा समिति आष्टा द्वारा समिति गठन का कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा के नेतृत्व में मां कृष्णाधाम आश्रम, बायपास रोड़ आष्टा में रखा गया, जिसमे आष्टा, जावर, सतवास तहसील से बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के गणमान्य लोग पधारे। सर्व प्रथम भगवान गणेश जी एवं विश्वकर्मा जी की वंदना की गई उसके उपरांत कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में पधारे समाज के सभी गणमान्य लोगो ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये और समाज के आवश्यक कार्य ओर सहयोग के लिए अपना समर्थन प्रदान किया तथा सदस्यता ग्रहण की। विश्वकर्मा जन सेवा समिति के गठन उपरांत आगे की कार्ययोजना बनाई गई और उसके बाद कार्यक्रम में पधारे सभी लोगो ने पुष्प वर्षा से होली खेल कर फाग उत्सव का भी आनंद लिया एवं भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर विश्वकर्मा ने किया एवं वेदप्रकाश पिपलोदिया ने आभार व्यक्त किया।