मिलन समारोह में सर्व प्रथम सरस्वती जी के चित्र पर माला भेंट की गई साथ ही एसोसिएशन के संरक्षक एवं अध्यक्ष पल्लव प्रगति एडवोकेट व सचिव पवन रांका द्वारा दीप प्रजालन किया गया । कार्यक्रम का संचालन शरद जैन द्वारा किया गया जिसमे उंन्होने एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम को अपने शिखर तक पहुचाया ओर कार्यक्रम की शुरुआत कराई । बालिका काजल दिनेश सिलोरिया द्वारा गणेश वंदना की गई उसके साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कपल पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे एसोसिएशन के सदस्यों की महिलाओं ने भी बढ़ कर आयोजन को सफल बनाया ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक एवं आशीर्वाददाता रतन टेलर, अनिल प्रगति, नरेंद्र पोरवाल, सजंय पोरवाल, अशोक रांका, अशोक जैन अप्सरा, अशोक जैन पूजा, कोमल जैन अटल , मनीष सेठिया साथ ही अध्यक्ष पल्लव प्रगति एडवोकेट, व सचिव पवन रांका द्वारा सफल आयोजन की एसोसिएशन के सदस्यों को बधाई दी ।