आष्टा -: आगर मालवा विधायक विपिन वानखेड़े और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी माँ पार्वती की पावन-नगरी आष्टा पधारे जहा पर एनएसयूआई के प्रदेश सह-सचिव अखिलेश राजपूत के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के सामने जोरदार स्वागत किया
विधायक विपिन वानखेडे ने कहा कि छात्र ओर युवाओं को मजबूत कर नगर पालिका ओर नगर पंचायत चुनाव के लिये बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेगे ओर सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जायेगी
विधायक वानखेडे ने कहा छात्र ओर युवा विरोधी भाजपा की केन्द्र ओर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाए युवाओं के रोजगार छीन रही हैं आने वाले चुनाव में इस गूंगी बहरी सरकार को युवा मुँह तोड़ जवाब देगे
यूथ कांग्रेस मिडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि एनएसयूआई ओर यूथ कांग्रेस का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर घर-घर पहुँच कर चुनाव में काम करेगा ओर प्रदेश में नगर निगम ओर नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगें
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष करण भरेवा देवेंद्र परमार वीरेंद्र ठाकुर नगर अध्यक्ष जावर राहुल पटारिया विक्की विश्वकर्मा यशवंत मालवीय विजय सोलंकी राशिद अली देवराज मालवीय कृष्णपाल बलदेव मनीष हेमंत पवार उपेंद्र गहरवार अंकित ठाकुर बापचा जितेंद्र सोलंकी दीपक मालवीय प्रवीण सोलंकी सचिन विश्वकर्मा अजय बागवान विजय ठाकुर महेंद्र ठाकुर राजेश राय सोहन ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे