✍️अ.भा. जाट महासभा युवा इकाई प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट 77468-98041
विशेष आमंत्रण सूचना
आपसभी को सूचित किया जाता है कि 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को अ.भा.जाट महासभा जिलाईकाई दतिया द्वारा शहीद ए आजम सरदार भगतसिंह जी की पुण्यतिथि पर एक वार्षिक सामाजिक आयोजन भगतसिंह श्रद्धांजलि समारोह प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विलासपटेल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जाट पचोर, महिला ईकाई प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अजोध्या गोदारा-भोपाल,  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल पटेल -हरदा, सहित संभागीय प्रभारी डॉ. रणधीरसिंह रूहल विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
     अतः आप सब महासभा पदाधिकारियों सहित सामाजिकजन इस कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित हैं ।
       समाज के लिये एकदिन का समय अवश्य निकालें ,आप सब की उपस्थिति हमें संबल प्रदान करेगी।
दिनांक- 23 -03- 2021 मंगलवार
समय – सुबह 10 बजे से
स्थान- गायत्री रॉयल गार्डन भांडेर रोड इंदरगढ़
—————————————-
निवेदक – जिलाध्यक्ष मनोज जाट  जिला इकाई दतिया म.प्र.
कवि- राणा भूपेंद्र सिंह। प्रवक्ता – अ.भा.जाटमहासभा म.प्र.
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!