राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफशनल स्टडीज आष्टा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के तत्वधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे रा.से.यो. के छात्र एवं छात्राआें द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रान्तिकारियो के जीवनी एवं उनके देशहित में योगदान को लिखित प्रस्तुत करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा स्वंय वाचन भी किया इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक बी.एस. परमार प्रा. अर्जुन परमार, सविता बैरागी, रमा मेवाड़ा , पुष्पा मेवाड़ा, प्रहलाद मेंवाड़ा, ओ.पी. मेंवाड़ा , मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, मनीष सोलंकी, भैयालाल वर्मा, दीपिका जाधव, नेहा सेन, महेश ठाकुर, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, रवि मेंवाड़ा, बहादूर सिंह एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।