आष्टा। सीहोर जिले की आष्टा तहसील में विगत दिसंबर में प्रसूता प्रतीक्षा शर्मा की पुष्प कल्याण अस्पताल में अस्पताल की लापरवाही से मौत हो गयी थी। प्रतीक्षा की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही ओर एनएस थेसिया का ओवरडोज इंजेक्शन देने का आरोप लगाया था। इस मामले में सीहोर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये थे, जांच उपरांत अस्पताल पर कई लापरवाही होने की बात सामने आई थी। जांच आने पर अस्पताल की डॉक्टर हरमन जोसेफ, डॉक्टर सबीहा अंसारी, सिस्टर लारेंस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दिसंबर से लेकर आजतक इस मामले में एक कि भी गिरफ्तारी और ना अस्पताल पर कोई कार्यवाही की गई। प्रशासन की इस ढीली कार्यवाही से नगर के संगठन और हर समाज मे आक्रोश व्याप्त है। वही परिजनों द्वारा प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर विगत 15 मार्च से तहसील कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतीक्षा के परिजनों का समर्थन करने नगर के कई संगठन के साथ समाज भी जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है। शुक्रवार को स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुभाष सोनी ओर महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी ओर ताम्रकार समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी, महिला अध्यक्ष अनिता ताम्रकार प्रतीक्षा शर्मा के परिजनों का समर्थन करने धरना स्थल पर पहुँचे। जहा परिजनों को पूर्ण समर्थन की बात कही जिसके पश्चात तहसील कार्यालय में बाबू सतीश पंड्या को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे मांग की गई कि प्रतीक्षा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर ओर अस्पताल को सील किया जाए। वही ज्ञापन में सीहोर जिले का सिटी केयर अस्पताल को लेकर बताया गया कि वह भी एक महिला की मौत होने और आसपास का लाइसेंस तुरंत निरस्त कर दिया गया था तो फिर जब मजिस्ट्रीयल जाँच में भी अस्पताल प्रबंधन दोषी पाए जाने पर इसके ऊपर कार्यवाही क्यो नही की जा रही? वही ताम्रकार समाज के मनोज ताम्रकार ने कहा है कि अगर इस मामले में कार्यवाही नही होती है तो थाने का घेराव किया जाएगा और नगर बंद भी किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन शिवानी नितिन सोनी महाकाल ने किया। ज्ञापन देने में बबिता सोनी, दीप्ति सोनी, ज्योति सोनी, सविता सोनी, पिंकी सोनी, ऋतु सोनी, रानी सोनी, मीना सोनी, पुरुष वर्ग से किशन सोनी, रवि सोनी, दिनेश सोनी, गणेश सोनी, सुरेंद्र सोनी, विनोद सोनी, मनीष सोनी, गोपाल सोनी, दिलीप महाकाल, नितिन महाकाल आदि उपस्थित थे साथ ही ताम्रकार समाज से मंजू ताम्रकार, नूपुर ताम्रकार, कमल ताम्रकार, विनोद जसाठी, चंचु ताम्रकार, आनन्द ताम्रकार, राजेन्द्र ताम्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!