आज NSUI आष्टा द्वारा प्रदेश सह सचिव अखिलेश बाबू राजपूत के नेतृत्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अगले महीने से चालू होने वाली परीक्षाओं की तिथि स्थगित करने एवं ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने हेतु बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम ग्रीन फील्ड महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र गौतम जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी और कहा कोरोना महामारी की वजह से छात्र-छात्राओं की परीक्षा जो प्रतिवर्ष ऑफलाइन होती थी उन तमाम परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति के माध्यम से कराएं क्योंकि कोरोना हमारी दोबारा व्यापक रूप से फेल कर अपने पैर पसार रही है जिससे कि छात्र-छात्राओं को एकत्रित करना प्राणघातक छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना होगा या उनमें संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होगा एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से विश्व विद्यालय से समस्त परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से कराने की मांग रखी जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे यशवंत मालवीय विजय सोलंकी राशिद अली देवराज मालवीय विक्की विश्वकर्मा कुलदीप परमार यूनिस खान संदीप पोरवाल अमरदीप ,प्रदीप, सौरभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे