आष्टा । राजश्री कॉलेज द्वारा शहर के कंई मार्गो से होते हुये दाण्डी मार्च का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थीयों एंव स्टॉफ ने साईकिल एंव पैदल यात्रा द्वारा शहर के प्राचीन स्मारक तक पहुॅच कर उनका पुरातत्व वर्णन किया और उनका इतिहास समझाया । शासन द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगॉंठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों के बलिदान याद दिलाकर उनके देश के प्रति अभिन्न योगदान की झलकियॉ बताते हुये देशहित में योगदान के लिये सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी, एंव विद्यार्थीयों को सम्पूर्ण अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिये कहा गया जो 5 अप्रेल तक चलेगा । इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक बी.एस.परमार, प्राचार्य डॉ. सरस्वती दुबे स्टाफ अर्जुन परमार, सविता बैरागी, राहुल सेन, एन.एस.एस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाड़ा एंव समस्त स्टॉफ तथा छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया ।