आष्टा:- नवनियुक्त प्रदेश सह सचिव एनएसयूआई अंशु ठाकुर मुगली के प्रथम नगर आगमन पर भोपाल नाका से शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय तक डिजे साउंड के साथ बाइक रैली निकाली गई जिसमें अंशु ठाकुर का कैलाश परमार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा व हरेंद्र सोनालिका ट्रैक्टर , श्रीराम अपोलो टायर, वा होंडा शोरूम, कॉलोनी चौराहा एवं महाविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा जोरदार स्वागत किया गया