आष्टा:- रविवार 14 मार्च को कन्नौद रोड स्थित शीतल स्वीट्स पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, उपरांत वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी एवं संघ के संरक्षक रहे स्वर्गीय श्री कैलाश चंद जी अलंकार ज्वेलर्स को पुष्पांजलि एवं मोन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष गणेश सोनी एवं सचिव धर्मेंद्र सोनी ने उपस्थित सभी सदस्यों को तिलक लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। संघ के अध्यक्ष गणेश सोनी द्वारा विगत दिनों नरसिंहगढ़ में आयोजित मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन की बैठक में चर्चारत विभिन्न मुद्दे जैसे हालमार्किंग, साहूकारी लाइसेंस के कानूनों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि 1 जून 2021 से हॉलमार्क कानून लागू हो जाएगा परंतु पूरे प्रदेश में 35 हजार से अधिक सराफा व्यवसायीं हैं ओर केवल 18 हॉलमार्किंग सेंटर है, एक जेवर पर हालमार्क में 15 से 20 मिनट का समय लगता है कैसे माल की आपूर्ति होगी? कैसे व्यापार करेंगे? सरकार को कानून लागू करने के पूर्व इन सब बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए थी। संघ के संरक्षक रविंद्र राका ने कहा धारा 411 और 412 के संबंध में चर्चा की और बताया कि पुलिस के द्वारा मनमानी की जाती है और व्यापारी मानसिक रूप से प्रताड़ित होता है इस और भी सरकार को ध्यान देना चाहिए उन्होंने हालमार्किंग कानून पर भी प्रकाश डाला। उपरांत मनोज काका एवं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुभाष सांवरिया ने स्वर्गीय कैलाश जी को श्रद्धांजलि देकर कहा कि इन सभी गंभीर विषय पर सभी व्यापारियों को एक होना चाहिए जिससे कि संगठन को मजबूती मिले। संचालन नीलेश देववाल ने एवं आभार संघ के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी भानेज ने माना।
बैठक में मुख्य रूप से ओमप्रकाश अड़ानिया, प्रकाश जैन, मोहनलाल,लक्ष्मीनारायण सेठावदिया, मदुसुधन दिगौड़ा, जयनारायण पांचम, हरिओम दिगौड़ा, कैलाशचंद जी रामनगर मनीष सोनी, आशीष,अजय अडॉनिया, महेश जयश्री, गोविंद विनायक, जयप्रकाश सोनी, स्वप्निल जी खंडेलवाल, सुभाष जाधव, राम किशन सोनी, हरिओम पटेल, आशीष सोनी, मनोहरलाल पाचम, प्रेमनारायण, दीपक, दसानिया,जितेंद्र सोनी नाना, अभिषेक सोनी, रवि सोनी पार्षद, सौरभ सोनी, विष्णुप्रसाद, संदीप सोनी, महेंद्र सोनी, विनोद सोनी, मधुसूदन सोनी, शैलेंद्र सोनी,सतीश दसनिया, सोनू, योगेश, हेमन्त, राजेश, विजय, जयेश, प्रतीक, गौरव, अन्ना, श्याम, राम, जितेंद्र रजत, आकाश सुराणा, आदि व्यापारी उपस्थित हुए।