सैयद शाकिर अली ट्राफी प्रतियोगिता का समापन पुरूस्कार वितरण के साथ किया गया
आष्टा – स्थानीय सुभाष ग्राउण्ड पर विगत दो सप्ताह से चल रहे मार्निंग फिटनेस क्लब के तत्वाधान में सैयद शाकिर अली ट्राफी टुर्नामेंट (टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट) गत दिवस सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी कैलाश परमार थे। इस अवसर पर श्री परमार ने कहा कि हमारे नगर में एक स्वस्थ और जागरूक खेल संस्कृति रही है, खेल नियमो में बंधा रहता है जिससे खिलाडियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है जो जीवन के हर क्षेत्र मे काम आती है, खेल ही हमे मेलजोल रखने की प्रेरणा और अपने प्रतिस्पर्धियो से भी सीख लेना सिखाता है। उन्होने युवा शक्ति और खिलाडियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास करने और नगर में हुए पूर्ववर्ती कार्या का लाभ उठाते हुए खेल गतिविधियां को आगे बढ़ाने का आव्हान भी सभी खिलोडि़यां से किया।
फाईनल मेंच शेख महफूज रायसिंह फैंस क्लब और शेख माजिद अली चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें शेख महफूज की टीम ने शानदार विजय प्राप्त की, उपविजेता शेख माजिद अली चैलेन्जर्स टीम रही। टुर्नामेंट अध्यक्ष इदरीश मंसूरी, टुर्नामेंट कमिश्नर रायसिंह मेवाड़ा तथा विशेष अतिथी के रूप में प्रदीप प्रगति, अतीक बारी, सनव्वर खां रहे। साथ ही वसीम पठान, शेख हनीफ, मुजाहिद मिर्जा, हदीश पठान, पवन वर्मा, मेहफूज अली, चांदमिया भी उपस्थित रहे। विजेता उपविजेता, बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बेट्समेन, मेन आफ द मेंच, मेन आफ द सीरिज आदि पुरस्कार से खिलाडि़यो को पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन राहुल वाल्मिकी द्वारा किया गया।