अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों को हो रही समस्या से प्राचार्य को अवगत कराया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म जमा करवाने में आ रही समस्याओं को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य एमके तेजराज सर को अवगत कराते हुए बताया कि कॉलेज की बाहर वाली खिड़की से परीक्षा फॉर्म जमा हो रहे हैं वहां छात्र छात्राओं को खड़े होने की पर्याप्त जगह भी नहीं है और वही कंट्रक्शन का कार्य चल रहा है और बिजली के तार खुले पड़े हैं जिससे छात्र-छात्राओं को खतरा है और छात्र- छात्राओं को खड़े होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और वह अपना एग्जाम फॉर्म अपनी जान जोखिम में डालकर जमा करवा रहे है,अगर छात्र-छात्राओं के साथ कुछ भी घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन कि रहेगी विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य से उचित व्यवस्था करवाने की मांग की !
प्राचार्य ने विद्यार्थी परिषद की बात पर अमल कर तुरंत कार्यवाही की और महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को तुरंत ठीक करने के आदेश दिये और कुछ समय में ही महाविद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं को लाईन व टोकन की व्यवस्था करवाई गयी । इस दौरान विद्यार्थी परिषद से नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत,हर्ष पटेल ,मनीष प्रजापति, अनमोल सोनी ,विकास डाबी, अतुल जैन, कुलदीप बरेठा,कमलेश नायक, सुरेश मेवाड़ा, हरिओम वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।