आष्टा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मिलनसार शास्त्री स्कूल विद्या मंदिर के संचालक प्रेम नारायण शर्मा के सफलतापूर्वक नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर आष्टा पधारने पर उनके निवास स्थान पर पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, मां पार्वती धाम गौशाला के कोषाध्यक्ष एवं संचालक संजय सुराणा, प्रतीक महाडिक ने शर्मा दम्पति का पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया एवं बधाई दी
बधाईकर्ता:- पूर्व पार्षद शैलेश राठौर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुभाष सांवरिया, नरेंद्र पोरवाल, वीरेंद्र परमार एडवोकेट, सुनील कचनेरीया एडवोकेट, सुनील प्रगति, संजय जैन किला, अमरचंद्र सिंह कुशवाह, संतोष मालवीय सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी