आष्टा – अंशु ठाकुर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रादेशिक सहसचिव बनने के अवसर पर छात्र संघ द्वारा नगर में बाईक रैली निकाली गई, रैली के दौरान कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा अदालत चौराहे पर अंशु ठाकुर को सांफा बांध कर एवं पुष्प माला पहनाकर रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मोहनसिंह अजनोदिया, प्रदीप प्रगति, सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुशवाह, शुभम शर्मा, भुरू मुकाती, अन्वेश पटेल, नीतेश सुराणा, मोहित वेदमुथा, कमल परमार, पल्लव प्रगति, अब्दुल रउफ, सुबराती शाह, रघुवीर चौहान आदि लोग मौजूद थे।