राजस्थान सीकर के महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष को नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर द्वारा श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर के अध्यक्ष के. मुरली मोहन (राजू )के द्वारा आयोजित प्रोग्राम में साफा माला एवं प्रशस्ति पत्र के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अनेक राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान की समाजसेविका एवं शिक्षिका विजयवती चौधरी जयपुर को भी सम्मानित किया, होली के पावन पर्व पर “जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की ” होली के रंगों की तरह आप सभी के जीवन में सदा रंगों की तरह खुशियां छाई रहें, धरातल पर स्वास्थ्य संबंधी बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को सभी के सामने उठाकर प्रमुखता से रखकर निस्तारण का प्रयास किया जाता है जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध करवाने में मदद की जाती है किसान पुत्र ने पिछले 16 महीने में चार बार रक्तदान किया है कोरोना महा संकट में जरूरतमंदों के लिए दो बार रक्तदान किया अब तक कुल 6 बार रक्तदान कर चुके हैं यह सभी कार्य पिछले काफी समय से किए जा रहे हैं 22 मार्च को कोरोना लॉकडाउन लग गया जिसके बाद 26 मार्च से निशुल्क मास्क वितरण करना और आमजन को प्रेरित कर सैनिटाइज करवाना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में मदद करना, कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिक को जागरूक करना, कोरोना संकट में अपने जीवन की परवाह न करते हुए मानव जीवन के कल्याण के लिए जिन्होंने कार्य किया ऐसे कोरोना योद्धा का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान किया किसानों का मजदूरों का कर्मचारियों का सभी को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया कोरोना संकट में किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई जिसकी और सरकार का ध्यान केंद्रित करवाया गया पशुपालकों के साथ क्षेत्र की धरातल से आम व्यक्ति से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को उठा कर सबके सामने प्रमुखता से रखा जाता है और उनके निस्तारण का प्रयास किया जाता है इनके इन्हीं संघर्ष और प्रयासों के लिए किसान पुत्र महेंद्र सिंह खोखर को देश की अनेक संस्थाओं ने किसान पुत्र को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया ,सुधीर महरिया समृति संस्था सीकर, की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष जी महरिया की ओर से भी समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर को सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए किया सम्मानित होने पर संपूर्ण क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर , देश की अलग-अलग राज्यों की संस्थाओं की ओर से 115 कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर कर सम्मानित किया गया देश की अनेक राज्य की संस्थाओं ने अपने आयोजित प्रोग्राम में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित कर एक साधारण किसान पुत्र का गौरव बढ़ाया किसान पुत्र को सम्मानित करने वाली संस्थाएं
सुधीर महरिया समृति संस्थान सीकर राजस्थान, संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया , निदेशक बी. एल.मील, सचिव नंदकिशोर महरिया ,राज्य स्तरीय समाजभूषण पुरस्कार महाराष्ट्र, प्रेरणा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रेरणा(दिप्ती)गावकर( बदलापुर ठाणे महाराष्ट्र), पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020विद्या स्वर्णा कुमारी विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत) की अध्यक्ष श्रीमती तल्लूरी सुवर्णा कुमारी (आंध्रप्रदेश भारत) ,बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया 2021 पटना बिहार दीदी का फाउंडेशन संस्थापक डॉ. नम्रता आनंद उपमुख्यमंत्री बिहार रेणुका देवी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया, नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर द्वारा श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित अध्यक्ष के. मुरली मोहन राजू आंध्र प्रदेश की ओर से सम्मानित कर किसान पुत्र महेंद्र सिंह खोखर को सम्मानित कर एक किसान पुत्र का गौरव बढ़ाया किसान पुत्र महेंद्र सिंह खोखर ने देश की सभी संस्थाओं ने जो एक साधारण किसान पुत्र को यह मान सम्मान दिया उसके लिए देश की सभी संस्थाओं का हार्दिक-हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!