आष्टा। नगर के सेमनरी रोड स्थित प्राइवेट पुष्प कल्याण अस्पताल में विगत 10 दिसंबर 2020 को प्रसूता प्रतीक्षा शर्मा की मौत हो गयी थी। उक्त मामले में परिजनों एवं नगर के कई संगठनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिसमे जिला कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए थे। जांच होने पर डॉक्टर हरमन, सिस्टर लारेंस, डॉक्टर सबीहा अंसारी पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उक्त मामले को लेकर प्रतीक्षा शर्मा के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर 15 मार्च से कन्नौद रोड स्थित तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आवेदन दिया गया। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुष्प कल्याण अस्पताल, सार्वजनिक स्थल सहित फरार चल रही तीनो के घर नोटिस चस्पा किये गए जिसमे 15 मार्च शाम 5 बजे तक हाजिर होने के आदेश लिखे है। वही केस के ऑफिसर रामबाबू राठौर द्वारा बताया गया कि अगर 15 मार्च शाम 5 बजे तक हाजिर नही हुए तो न्यायालय द्वारा संपत्ति कुर्की के आदेश भी जारी कर सकता है।