विधायक कप समापन में सांसद महेंद्र सोलंकी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर आष्टा क्रिकेट की जमकर तारीफ की।
आयोजक राहुल वाल्मीकि द्वारा आयोजित जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में एपीएल रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के समापन पर पुरस्कार वितरण के लिए पधारे देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय साथ में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने फाइनल मुकाबले में फिरोज अली और कपिल सोनी के बीच रोमांचकारी मैच का लुफ्त उठाया और कपिल सोनी की शानदार 98 रन की पारी से खुश होकर सांसद महोदय ने अपनी ओर से नगद ₹5000 पुरस्कार स्वरूप दिए एवं विधायक जी द्वारा 30,000 की घोषणा आयोजन समिति को देने की की गई और कपिल सोनी की टीम को विजेता ट्रॉफी एवं
फिरोज अली टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की मैन ऑफ द सीरीज में स्पोर्ट साइकिल कपिल सोनी को दी गई इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर राय सिंह मेवाडा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा समस्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नितिन महाकाल विशाल चौरसिया एवं समस्त भाजपा नेता गण मौजूद थे संचालन आयोजक वाल्मीकि द्वारा किया गया ओर विधायक जी ने उधभोधन में कहा कि अब विधायक कप हर वर्ष होगा।