आष्टा:- गायत्री मंदिर में श्री तेजाजी जाट समाज कल्याण समिति आष्टा द्वारा जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में 14 मई को होने वाले जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय पर कई बिंदु पर चर्चा की गई एवं सब ने अपनी अपनी बात रखी
समिति पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विगत 34 वर्षों से आखातीज पर श्री तेजाजी जाट समाज कल्याण समिति आष्टा द्वारा जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
विगत वर्षों अनुसार इस वर्ष भी आखातीज 14 मई 2021 दिन शुक्रवार कि शाम को मानस भवन आष्टा में जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है इसको लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष मांगीलाल जी पटेल बड़झिरी, चंपालाल पटेल अतरालिया, बाबूलाल सुम्राट आमला मज्जू, रामअवतार जी झरखेड़ा, गोकुल जी चौधरी, हजारीलाल जी इनाणीया खाचरोद, मोडू जी झरखेड़ा, रामचंद्र पटेल आमला मज्जू, विष्णु जाट, कैलाश मार साहब कन्नौद मर्जी, सुवालाल जाट दूदलई, देवनारायण जी जाट बड़झिरी, हजारीलाल चोयल खाचरोद, कन्हैयालाल करवाड़ा वकील साहब दूदलई, गोविंद सिंह जाट अतरालिया अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा अध्यक्ष महेश जाट काशी कलेक्शन, अखिल भारतीय जाट महासभा युवा इकाई प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट, प्रदेश सचिव अर्जुन पटेल, संरक्षक गोकुल चौधरी, कोषाध्यक्ष शोभाराम इनाणिया, नारायण जाट (विशाल आदर्श उमा विद्यालय खाचरोद), उपाध्यक्ष भागीरथ जाट, सचिव संदीप पटेल, राजू जाट हरसपुर, बिट्टू जाट, दीपक पटेल बड़झिरी, परितोष जाट दूदलई आदि समाज जन उपस्थित रहे