आष्टा- मंगलवार को राजश्री महाविद्यालय परिसर में राजा भोज जयंती एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे परमार समाज के सभी वरिष्ठ जनो द्वारा राजा भोज एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ समाजजनो ने राजा भोज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राजा भोज के सम्पर्ण एंव बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीसिंह काकाजी, कैलाश परमार, अशोक परमार, राजश्री महाविद्यालय संचालक बी.एस. परमार, शंकर लाल परमार, महेन्द्र परमार, हिरेन्द्र परमार, राजकुमार परमार, आकाश परमार, चन्दरसिंह परमार, दिनानाथ परमार, दिनदयाल परमार, देवराज परमार, राकेश परमार, परमार समाज अध्यक्ष राकेश परमार, दिग्विजय परमार, विष्णु परमार, राजकुमार हकीमाबाद, डॉ. प्रमोद परमार, सुनिल परमार, डॉ. शंकर लाल परमार, लखन परमार, मदन परमार, जितेन्द्र परमार, एवं तरूण परमार अदि समाज जन उपस्थित रहे।