✍️पत्रकार धनंजय जाट📲 77468-98041
आष्टा:- ग्राम आमला मज्जू में स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में आज 26 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक श्री सीताराम महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है श्री अखंड ब्राह्मण नायक परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से एवं श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज जी संत प्रेरणा से ग्राम अमला मज्जू में श्री राम दरबार एवं श्री शिव लिंग प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है एवं श्री राम कथा का आयोजन भी रखा गया है
26 नवंबर गुरुवार को माद्री संकल्प प्राश्चित हवन, पंचांग पूजा एवं देवता आह्वान (यज्ञा आरंभ) एवं 30 नवंबर सोमवार को पूर्ण आहुति एवं कलश यात्रा
समिति अध्यक्ष बाबूलाल जाट पुत्र धनंजय जाट ने बताया कि यज्ञाकर्ता श्री हनुमान जी महाराज आमला मज्जू, यज्ञा संचालक श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज श्री राम कुटी सीहोर, यज्ञा आचार्य श्री पंकज जी व्यास ढाबला राम, कथा व्यास संत हृदय श्री कैलाश जी व्यास ढाबला राम रहेंगे
यज्ञ में समिति अध्यक्ष बाबूलाल अमराजी पचार, कोषाध्यक्ष शोभाराम नथाजी लटियाल, राजेश मोहन बेनीवाल, राजाराम हजारीलाल लटियाल, रामचंद्र ऊर्जाजी पचार, हीरालाल अमराजी पचार, भुजराम अमराजी पचार, राजेश शिवराम पचार, विशाल हजारीलाल गोलिया आदि लाभार्थी रहेंगे
जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी पधार कर अपने मानव जीवन को सफल करें निवेदक श्री राम मंदिर जाट समाज समिति आमला मज्जू नोट:- मार्क्स पहनकर आएं एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें शासन के नियमों का पालन करें