✍️पत्रकार धनंजय जाट 📲 776898041

आष्टा:- मार्टिनेट कान्वेन्ट उ.मा.वि. अलीपुर आष्टा मे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए आयोजित की गई है। सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थीयों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया तथा विद्यार्थीयों को बताया गया कि स्वच्छ रहने के क्या लाभ है उनको स्वयं घर, मोहल्ला, शहर सभी को इसके प्रति जागरूक करना होगा। कक्षा 9वी से 12वी तक के सभी विद्यार्थी के बीच मे कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कक्षा 10वी के विद्यार्थी जया बागवान, कुमकुम मेवाड़ा, श्वेता तिवारी, कोमल मेवाड़ा, पायल विश्वकर्मा रहे जिनका विषय प्लास्टिक रिसायकल इनवारोंमेन्ट था,

द्वितीय स्थान पर कक्षा 9वी के विद्यार्थी पायल मेवाड़ा, चंचल बागवान, मुस्कान वर्मा, लायबा खान, फरहत मंसूरी रहे जिनका विषय स्वच्छ भारत, सेव गर्ल्स चाइल्ड था,

तृतीय स्थान पर कक्षा 11वी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी काव्या तिवारी, नन्दनी चौरसिया, ज्योति मेवाड़ा, रूक्कया शेख, शिफत मंसूरी रहे जिनका विषय स्वच्छ भारत यूज मास्क था।, सांत्वना कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी पूजा बड़ोलिया, रोशनी मंसूरी, दिपांजली वर्मा को मिला जिनका विषय कोरोना से बचाव था।


इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 10वी की छात्रा जया बागवान,

द्वितीय स्थान पर कक्षा 11वी अंग्रेजी माध्यम की छात्रा काव्या तिवारी,

तृतीय स्थान पर कक्षा 11वी हिन्दी माध्यम की
छात्रा पूजा बड़ोलिया रही।


इसी के अन्तर्गत एक विद्यार्थी ने शानदार नाटक का मंथन किया स्वच्छ बनेगा भारत, स्वस्थ रहेगा भारत इस विषय पर नाटक प्रस्तुत किया, नाटक मे कक्षा 10वी एवं 11वीं के विद्यार्थी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम मे विद्यालय के संचालक नोशे खॉ, प्राचार्य विनीत त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, ऑफिस इंचार्ज रेखा शर्मा, शिक्षक सुल्ताना अली, रजनी द्विवेदी, शिखा व्यास, दीपश्री वोहरा, राकेश लखावा, जी. डी. बैरागी, अतुल जैन, अशोक सिसौदिया, अमन परमार, के.डी.बैरागी, कुशल भूतिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!