युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी संगम- संत श्री रामभूषण जी एवं परम भजनानंदी रसिक शिरोमणि संत श्री प्रेमानंद जी महाराज का मिलन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज के समय में जब युवा वर्ग नशे और बुरी आदतों की ओर आकर्षित होता जा रहा है, ऐसे में संत-महात्माओं के उपदेश ही उनके जीवन को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में संत रामभूषण जी ने पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज से स्नेहपूर्ण भेंट की और युवाओं की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग और उपदेशों से अनेक युवाओं ने नशे जैसी विनाशकारी आदतों से मुक्ति पाई है और सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर हुए हैं। इस अवसर पर श्री प्रेमानंद जी महाराज ने युवाओं को आगे का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि

“नाम जप ही वह शक्ति है जो मनुष्य को आंतरिक बल प्रदान करता है। जब हृदय में प्रभु का नाम गूंजता है तो मन स्वतः ही बुरी लतों और आदतों से दूर हो जाता है कुछ समय संतों के सत्संग को रोज सुनना चाहिए महाराज जी ने बताया कि नाम स्मरण से आत्मा शुद्ध होती है और जीवन में अनुशासन, संयम एवं शांति का संचार होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से नाम जप को अपनाएँ, यही उन्हें व्यसनमुक्त और सफल जीवन की ओर ले जाएगा। संत रामभूषण जी ने पुनः युवाओं की ओर से महाराज जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में ऐसे संतों के आशीर्वचन ही युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान कर रहे हैं।

*मेंष:-* आज का दिन पूर्व में रखे गये लक्ष्य को पूर्ण करने का रहेगा।अल्पधन से भी आप आय को सृजित करेंगे।वस्त्र,इंटीरियर, आदि कार्यो में लगे लोग उत्तम लाभ प्राप्त करेंगे।पत्नी से सहयोग,वाहन का सुख,ऋण में कमी आज आपको रहेगी।
उपाय:-चंदन शिव मंदिर में दान करे।
*वृष:-* आज अपने किसी प्रिय व्यक्ति की समस्या को लेकर आप वियोग में रहेंगे।उदासीनता आपके कार्य मे दिखाई देगी।सन्तान की सफलता कुछ मन प्रसन्न कर सकती है,पर निकटम व्यक्ति से विवाद,धोखा,छल आपको दुःखित करेगा।
उपाय:-श्रीशिव मंदिर में चांदी की धातु अर्पण करें।

*मिथुन:-* आज बातों बातों में आपके मुँह से निकले वचन आपको भविष्य का मार्गदर्शन करायेंगे।साधनों की प्रतिपूर्ति से नवीन कार्य की रूपरेखा बनेगी जो सफल होगी।किसी विषय पर आपको समाज मे सम्मान प्राप्त हो सकता है।दांतो की समस्या से परेशानी हो सकती है।
उपाय:-हरा अनाज श्रीगणेश मंदिर में दान करे।
*कर्क:-* आज आप अपनी ही बातों के विश्लेषण से सफलता की शुरुआत कर सकते है।जो एक नये रास्ते पर आपको अग्रसर करेगी और भविष्य में उसके अनुकूल परिणाम आपके सामने होंगे।मित्र की मदद,धर्म मे आस्था,तथा व्यापार में तेजी रहेगी।
उपाय:-आज श्रीकृष्ण मंदिर में दीपदान करे।

*सिंह:-* आज आपके भोलेपन स्वभाव से प्रभावित होकर लोग सामाजिक दायित्व आपको देंगे जिससे आपके व्यक्तिव का नवीन परिचय समाज को होगा।कलात्मक,लेखन,शिक्षा आदि कार्यो में सफलता मिलेगी।भाई को  स्वास्थ पीड़ा रह सकती है।
उपाय:-श्रीगणेश को मोदक अर्पण करें।
*कन्या:-* आज अचानक मानसिक तनाव आ सकता जो स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।अर्थहीन विषयो पर तू तू में में होगी जिससे आपका व्यक्तिव कमजोर होगा।पत्नी का मनोबल काम आयेगा।व्यापार नौकरीं में दिन स्तर से कम रहेगा।
उपाय:-गाय को गुड़ खिलाये शुभता मिलेगी।

*तुला:-* आज दान,धर्म मे समय व्यतीत हो सकता है।साज सज्जा,धातु क्रय,सौंदर्य अलंकार की वस्तुओं पर धन खर्च होगा।सुसराल पक्ष के सहयोग से कार्यक्षेत्र लाभ होगा।शेयर बाजार में उचित लाभ की सम्भवना है।
उपाय:-शिव जी को बीलपत्र अर्पण करने शुभ रहेगा।
*वृश्चिक:-* आज कार्यक्षेत्र में आपका बोलवाला रहेगा।आपके सामने किसी का बोलने का साहस नही बनेगा।भवन निर्माण,भूमि क्रय, आदि के प्रबल योग है।पुत्री के विवाह की चिंता कुछ आपको चिंतित कर सकती है।
उपाय:-भगवान सूर्य देव को लाल चंदन मिश्रित जल अर्पण करें।

*धनु:-* आज आपके निर्णय सटीक व समृद्धिपूर्ण होंगे।जो धन उधार लिया उसको आप लौटाने में सफल होंगे।संपत्ति, वाहन,आदि में बढ़ोतरी होगी।स्त्रियों के सहयोग से धन लाभ होगा।गले मे पीड़ा हो सकती है।भांजे को किसी कार्य मे सहयोग करना पड़ सकता है।
उपाय:-शनिदेव को काले उड़द अर्पण करें अनुकूल रहेगा।
*मकर:-* आज लोहे धातु से आपको पीड़ा बन सकती है।शत्रुपक्ष आपको नुकसान पहुंचाने में पूरी शक्ति का प्रयोग करेंगे पर गुरुदेव की कृपा से आपका अहित नही होगा।धन हानि हो सकती है।हड्डियों की समस्या से दर्द रहेगा।
उपाय:-मां दुर्गा को खीर अर्पण करें कष्ट टलेंगे।

*कुम्भ:-* आज किसी विषय पर आपकी राय किसी को सही मार्गदर्शन देगी।जिससे व्यक्ति विशेष को लाभ होगा इसके अनुकूल परिणाम आपको भविष्य में सहयोग के रुप में रहेंगे।गृहसुख,आर्थिक वृद्धि,मशीनरी साधनों से लाभ प्राप्त होगा।नेत्रों का ध्यान रखे कष्ट हो सकता है।
उपाय:-भगवानशिव के समक्ष घी का दीपक लगाये।
*मीन:-* आज साधन साधना की केमेस्ट्री आपके कार्य मे दिखेगी।परिश्रम की साधना से अल्प साधनों का उत्कृष्ट संगम कर आप अर्थ वृद्धि प्राप्त करेंगे।साझेदारी में नये आयाम बनेंगे।विद्यार्थी,शिक्षक,लेखक,कवि सम्मान प्राप्त करेंगे।
उपाय:-श्रीविष्णु को तिल अर्पण करें।

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top