
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- महाराणा प्रताप छात्रावास सेमनरी रोड पर आज आगामी 29 मई 2025 को महाराणा प्रताप जयंती उत्साह उमंग एवं धूमधाम से मनाने हेतु मेवाडा राजपूत समाज की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में 29 मई को मनाए जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई एवं जयंती मनाने हेतु कार्य योजना बनाई गई । इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सजनसिंह मेवाडा सरपंच ग्राम रसूलपुरा को एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्मल पटेल निवासी आनंदीपुरा को समाज द्वारा मनोनीत किया गया ।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती मनाने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई । चर्चा के दौरान तय किया गया कि आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती का चल समारोह महाराणा प्रताप चौक गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर सेमनरी रोड स्तिथ समाज की धर्मशाला पहुचेगा । जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
सम्पन्न हुई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाडा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, देवसिंह मेवाडा, महेश मुंदीखेड़ी, अरविंदसिंह जताखेड़ा, दिग्विजय सिंह राजपूत, भगवतसिंह मेवाडा, सोनू मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा, विष्णु पटेल, मोरसिंह राजपूत, दीपकसिंह, गजेंद्रसिंह, जितेंद्रसिंह, संजय मेवाड़ा, भंवरजी मेवाड़ा, जीवनसिंह मेवाडा, घिसीलाल मेवाड़ा, गोपालसिंह मेवाडा आदि उपस्थित थे।

*मेंष:-* आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। यात्रा व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। चोट-विवादादि से हानि की संभावना है।आय स्तर बढ़ेगा।प्रेम संबंध भावुकतापूर्ण रहेगा।
उपाय: श्रीहनुमान जी को जनेऊ अर्पण करे
**वृष:-* आज कार्यक्षेत्र में आपकी सूझबूझ और विवेक द्वारा कुछ समय से चल रही समस्याओं में सुधार आएगा।दाम्पत्य जीवन में छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज करे।
उपाय:-काली गाय की पूजा करें

*मिथुन:-* आज क़रीबी पारिवारिक सदस्य आपको झुंझलाहट और जलन का अनुभव कराएंगे।बहस या झगड़े में उलझने की बजाय शांति से काम ले।खानपान पर ध्यान दे।
उपाय:-मंदिर में शिव नंदी के ऊपर बेलपत्र अर्पण करें
**कर्क:-** आज आपकी सक्रियता और समझदारी से सभी प्रभावित होंगे। संकल्पशक्ति को बल मिलेगा। यात्रा का योग बना हुआ है। करीबियों में चर्चा का केंद्र रह सकते हैं।
उपाय:-भगवान नरसिंह की पूजा करें

*सिंह:-* आज आत्मविश्वास बढ़ेगा। चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। योजनाओं में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
उपाय:-काली ध्वजा शनि मंदिर में दान करें
**कन्या:-* आज आपके हंसने-हंसाने का अंदाजा आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको देखने को मिलेगा। परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।
उपाय:-सीधे हाथ की कलाई में लाल सूती धागा बांधे

**तुला:-* आज वाद-विवाद में न पड़ें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें, सुनी-सुनाई बात पर विश्वास न करें। व्यर्थ खर्च की मात्रा बढ़ सकती है।
उपाय:-हाथी का फोटो पॉकेट में रखें
**वृश्चिक* आज धन प्राप्ति के विशेष योग बन रहे हैं। धन निवेश से लाभ होगा। आज किसी को उधार न दें, परिवार के सदस्यों से मेलजोल बढ़ाना लाभकारी रहेगा।स्वस्थ्यय ठीक रहेगा।
उपाय:-किन्नर को मिठाई दें

*धनु:-* आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा | ज्यादा समय सोसल साईट पर बीतेगा | साथ ही कुछ अच्छे दोस्त भी बनेंगे, जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे |
उपाय:-घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर का त्रिशूल बनाएं
*मकर:-* आज आपके निजी सम्बन्ध मधुर होगें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।कोई गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय:-सूर्य देव को गुड अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज वैचारिक रूप से काफी व्यग्र रहने के कारण कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना हितकर नहीं होगा। यात्रा-प्रवास में परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य की दिक्कतें आने की संभावना है
उपाय:-पीले वस्त्र का दान ब्राह्मण को करें
**मीन:-* आज नवीन वस्तु की खरीदी होगी। भाई बहनों और मित्रों के साथ संबंध मधुर रहेंगे तथा कार्यों में उनका सहयोग मिलता रहेगा। संतान के विषय में अच्छा समाचार मिलेगा।
उपाय:- श्री कृष्ण मंदिर में चंदन से स्वास्तिक बनाएं

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷