
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर अमित बिल्लौरे के नेतृत्व में जूनियर लेदर बॉल क्रिकेट सीहोर आष्टा कालापीपल के बीच त्रिकोणीय सीरीज खोली गई जिसमें फाइनल में कालापीपल और आष्टा की टीमों ने प्रवेश किया फाइनल मुकाबला आष्टा ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाएं जिसमें देवेंद्र ठाकुर ने 54 रन की पारी खेली वही कालापीपल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 117 रनों पर आल आउट हो गई. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने विजेता टीम को जीत की शुभकामनाएं दी एवं उपविजेता टीम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करना ही एक खिलाड़ी का काम होता है कभी भी अपनी हार से निराश ना हो निरंतर प्रयास करते रहने पर ही एक दिन जीत सुनिश्चित होती है.

खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें और अपने खेल कौशल को निखारे. हमारे नगर की दो प्रतिभाएं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर आस्था नगर का नाम संपूर्ण प्रदेश एवं देश में रोशन किया है आज दोनों ही नगर के खिलाड़ी मध्य प्रदेश T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल कर उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं. देवेंद्र ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, अमित बिल्लोरे, सोनू मेवाड़ा, राहुल वाल्मीकि मौजूद रहे. समापन का संचालन राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण मैन ऑफ द सीरीज शिवांश बिल्लौरे , सर्विसेज बल्लेबाज शशांक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गणेश विजेता विजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

*मेंष:-* आज अत्यधिक ऊर्जा से भरा दिन रहेगा।बड़े स्तर और खरीदी हो सकती है।प्रतिस्पर्धा से लाभ मिलेगा।नौकरीं में कार्य पद्दति में व बैठक में परिवर्तन उन्नतिकारक होगा।ऐलर्जी तकलीफ दे सकती है।
*उपाय:-अक्षत के 25 दाने श्रीगणेश को अर्पण करे*
*वृष:-* आज चल अचल संपत्ति में खरीदी के योग निर्मित होंगे।भाइयों का सहयोग मिलेगा।प्रतियोगिता वाले विद्यार्थी को परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेगा।सुख रहेगा।
*उपाय:-हल्दी के सात गंठान देवी जी को अर्पण करे*

*मिथुन:-* आज आप निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिये रणनीति का निर्माण करेंगे जो सफलतम रहेगी।उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।आमदनी वृद्धि के पूर्ण योग है।
*उपाय:-तुलसी की मंजरी श्रीकृष्ण को अर्पण करे*
*कर्क:-* आज धन,ज्ञान का अहं रह सकता है स्वभाव में जिद्दीपन हो सकता है।आर्थिक दृष्टि से कमजोरी महसूस करेंगे।सन्तान सम्बन्धी सुख अनुकूल रहेगा।वस्त्र खरीदी हो सकती है।
*उपाय:-श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे*

*सिंह:-* आज कार्य चयन में निर्णय आपके सफल रहेंगे।व्यवहार में संतुलन होने से निष्पक्ष न्यायकर्ता होंगे।मान सम्मान में वृद्धि होगी।बहनों की सहायता आप कर सकते है।
*उपाय:-शमीपत्र शनिदेव को अर्पण करे*
*कन्या:-* आज उपहार मिलने की पूरी सम्भवना रहेगी।सरकारी क्षेत्र में कार्य पूर्ण होंगे।मनोबल उच्चकोटि का होगा।मकान वाहन के लिये ऋण लेना पड़ सकता है।धार्मिक यात्रा होंगी।व्यवहार सन्तुल रहेगा।
*उपाय:-श्रीगरुड़ की पूजा करे*

*तुला:-* आज आक्रमक शैली में आप कार्य करते हुऐ शत्रुपक्ष को कमजोर करेंगे व आय के नवीन स्त्रोत सृजित करेंगे।स्वभाव में स्थिरता रहेगी।उच्च महत्वाकांक्षा होने से परिश्रम अधिक हो सकता है।
*उपाय:-देवस्थल पर जल पिलाये*
*वृश्चिक:-* आज व्यवसाय में आर्थिक दृष्टि से नुकसान पा सकते है।कार्यस्थल पर तनाव होगा।नौकरीं में अपमान झेलना पड़ सकता है।पत्नी को सहयोग रहेगा।गुरु कृपा से आज पीड़ा कम हो सकता है।
*उपाय:-काले वस्त्र जरूरतमंदों को दे*

*धनु:-* आज भोज्य पदार्थों का आप
आनंद लेंगे।पर्यटक स्थल पर जाना हो सकता है।बागवानी,पशुपालन कार्य मे समय व्यतीत हो सकता है।पुराना वाहन खरीद सकते है।कलात्मक कार्य सम्मान देंगे।
*उपाय:- चीटियां को गुड खिलाये*
*मकर:-* आज कार्यस्थल पर आपका मनोबल बढ़ा चढ़ा रहेगा।नौकरीं में वरिष्ठ अधिकारी आपकी बात को महत्त्व देंगे।विरोधी परास्त होंगे।अनैतिक साधनों से आय बढ़ सकती है।
*उपाय:-तुलसी माला संत को दे*

कुम्भ:-* आज नेतृत्व क्षमता का अनुकूल परिणाम आपको यश के रूप में मिलेगा। बेरोजगार लोगो को आर्थिक लाभ मिल सकता है।व्यापार,उद्योग के लगाने का उत्तम समय है।परिसार्थक होगा।
*उपाय:- गंगाजल शिवाजी पर अर्पण करें*
*मीन:-* आज पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बन सकता है।कोई मत्वपूर्ण दस्तावेज को लेकर आप चिंतित होंगे।कानूनी मामले में असफलता भविष्य के प्रति भय उत्पन्न कर सकती है।क्रोध से बचे।
*उपाय:-पॉकेट मे श्रीविष्णु की छबि रखे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979 ,9406533539* *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*