
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार आज कन्नौद रोड़ एवं अलीपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं मुहिम चलाई गई, जिसके तहत रोड़ के किनारे गुमठी, स्थायी ठेलों, गैरेज की दुकानों को सख्ती से हटाया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी नितीन टाले के निर्देशानुसारी एवं नगरपालिका अतिक्रमण अमले द्वारा नगर में अतिक्रमण मुहिम प्रारंभ की है जो मुख्य मार्गो पर किए गए अवैध सामग्री रखकर, गुमठी, ठेला इत्यादि रखकर तथा झोपड़ीनुमा दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है ऐसे सभी अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि नगर की सर्कुलर रोड हो या फिर बाजार, हर जगह अतिक्रमण की समस्या है। दुकानदार सामान को दुकान के कई फुट बाहर तक लगा लेते हैं। इसके बाद जब ग्राहक दुकान पर खड़ा होता है, वह भी स्थान घेरता है और अपने वाहनों को भी दुकान के सामने खड़ा कर देता है। मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण के चलते सड़क काफी संकरी हो जाती है। ऐसे में राहगीरों एवं वाहनों के निकलने को स्थान नहीं मिलता और जाम के हालात बन जाते हैं। सर्कुलर रोड पर ज्यादातर बाजार फुटपाथ पर ही लगता है। ऐसे में यहां राहगीरों को चलने के लिए भी रास्ता नहीं मिल पाता। इस अवसर पर अतिक्रमण प्रभारी कैलाश घेंघट, स्वच्छता प्रभारी विनोद सांगते, पप्पू खरे, रमेश यादव, गोलू घेंघट आदि मौजूद थे।

मेंष:-* आज रुके कार्य सिद्ध होंगे।धार्मिक कार्यो में रुचि अधिक रहेगी।भाई बन्धुओ से मेलजोल बढेगा,पर व्यय अधिक रहेंगे।काम का विस्तार हो सकता है।
उपाय:- आंकड़े के वृक्ष की पूजा करे
*वृष:-* आज व्यापार में रुकावट व लाभ की कमी हो सकती है।नौकरीं में चिंताओं का समय रहेगा।परिवारिक सुख में कमी हो सकती है।उधार धन मिल सकता है।
उपाय:- फल का दान ब्राह्मण को करे

*मिथुन:-* आज सामाजिक सेवा में आपका योगदान अतुलनीय रहेगा।कार्यक्षेत्र में उन्नति बनेगी।निजी सम्पत्ति में वृद्धि सम्भव है।अल्प अवधि निवेश फायदेमंद रहेगा।
उपाय:- गुड़ कन्या को खिलाएं
*कर्क:-* आज अपने सपनो ला साकररूप देने ला समय है।अधूरे कार्य पुरे करने के लिये रणनीति बन सकती है।मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगी।ईष्टदेव आराधना उत्तम है।
उपाय:- हल्दी श्रीकृष्ण को अर्पण करे

*सिंह:-* आज आपको अपना मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा।धन संचय होगा तथा रुका धन वापस मिलेगा।पैसे कमाने के अन्य रास्ते भी सामने दिखाई देंगे।संक्रमण से सावधान रहें।
उपाय:- बदाम मातारानी को अर्पण करे
*कन्या:-* आज घर मे सुख शांति का माहौल रहेगा।निवेश फायदेमंद रहेगा।शिक्षा क्षेत्र में सुखद परिणाम मिलेंगे।आपके साथी आपकी भवनाओं का सम्मान करेंगे।
उपाय:- कांसे का पात्र ब्राह्मण को दे

*तुला:-* आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे,वे आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचेंगे।अचानक यात्रा तथा पारिवारिक कलह से मानसिक शारिरिक हानि हो सकती है।आज सूर्य आराधना श्रेष्ठ रहेगी।
उपाय:- केल के पत्ते पर दही भात रखकर शिव जी को अर्पण करे
*वृश्चिक* आज धार्मिक रुचि का विस्तार होने से संपर्क सूत्र बढ़ेंगे।संतानपक्ष से सहयोग मनचाहा रहेगा।रचनात्मक कार्यो के प्रति रुचि अधिक रहेगी।यात्र का सुखद योग बनता दिख रहा है।
उपाय:- मिष्ठान श्रीगणेश को अर्पण करे

*धनु:-* आज ननिहाल से शुभ समाचार मिलेगा व्यापारिक स्तिथि मजबूत रहेगी।शत्रुजनित लोकापवाद से सावधान रहें।चलते कार्यो में लाभ मिलेगा।भाग्यफल श्रेष्ठ है।
उपाय:-पान का बीड़ा शनिदेव को अर्पण करें
*मकर:-* आज पराक्रम और पुरुषार्थ से आप अटके कार्य पूर्ण करेंगे।शुभ कार्यो में धन का व्यय होगा।छोटे भाइयों का अपेक्षित सहयोग मिलेगा।लम्बी दूरी की यात्रा टाल दे।मन शांत रखे।
उपाय:-भैरव पर सिंदूर अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज लाभ कम व्यय अधिक होने से मन खिन्न होगा।नौकरीं पेसा लोगो की उच्चाधिकारियों से तक़रार हो सकती है,जो चिंता का कारण बनेगी।छोटे आरोपों से आज गुजरना पड़ सकता है।
उपाय:-माखन मिश्री बच्चों को वितरित करें
*मीन:-* आज का दिन रोमांच से परिपूर्ण रहेगा।नित नये अनुभवों से परिचित होने का मौका मिलेगा।कुछ समस्याओं का अंत होगा साथ ही नवीन चुनोतियों से सामना भी करना पड़ेगा।गौ सेवा करे लाभ होगा।
उपाय:-मसूर भगवान शिव पर अर्पण करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
