
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे का एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई जिसमे हर नागरिक को व्यतीथ किया ,जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से विमान टकराया इस हादसे में कई मेडिकल छात्रों की भी मौत हुई थी। विमान में सवार 241 यात्रियों के अलावा 24 अन्य लोगों की भी जान गई थी जिसमें मेडिकल छात्र भी शामिल हैं।

इस हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हुई। ईश्वर सभी मृतकों के परिवार को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दुख की घड़ी में नगर में संचालित राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच परिवार द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र होकर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई मनीष भारती सेठिया के निवास पर आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रखकर अपनी ओर से विनम्रता पूर्वक श्रद्धांजलि दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकल की बरामद, चोरी करने वाले बालअपचारी को अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। बाल अपचारी के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के मामले है पंजीबद्ध। सुबह पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटना का विवरण- फरियादी धर्मेन्द्र पंवार पिता कमल पंवार उम्र 25 साल निवासी बजरंगकुटी भैरुंदा ने थाना आकर जुबानी रिपोर्ट कर बताया कि दिनाँक 11.06.2025 को शाम करीब 05.30 बजे उसकी मोटरसाईकल बजाज सिटी 100 क्र.एमपी37एमटी8747 कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकल चोरी कर ले गया है जिसकी कीमत 70,000 रुपए है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा

वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम और चोरी गए वाहन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी श्री विजय अंभोरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं मुखबिर सूचना पर शासकीय हॉस्पिटल भैरुंदा रोड पर चोरी की गाड़ी के साथ एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया जिसके द्वारा पूछताछ पर मोटरसाइकिल चोरी करना बताया जिसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल कुल कीमती 70,000 रुपए की जप्त की गईं।बाल अपचारी को बाल न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। बाल अपचारी के विरुद्ध पूर्व से चोरी के दो मामले पंजीबद्ध हैं।

मेंष:-* आज जीवन का भरपूर आनंद लेने का अवसर आपको मिलेगा।कामकाज से समय निकाल कर परिवार के साथ समय व्यतीत हो सकता है।
*उपाय:- मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाए* *वृष:-* आज मनपसंद रहेगाी ऋण से मुक्ति मिलेगी परिवार के साथ घूमने का अवसर बन सकता है धार्मिक आयोजनधार्मिक आयोजनों में शिरकत करेंगे
*उपाय:- लाल चुनरी 9 वर्ष की कन्या को दे*

*मिथुन:-* आज संचार के मजबूत साधनों से आप सूचना संग्रहित कर कार्यक्षेत्र में उचित लाभ अर्जित करेंगे।शासकीय कार्य मे उत्तम कार्य सफलता रहेगी।वाणी में सयंम रहेगा।
*उपाय:- सरसों के तेल का दीपक पीपल के सामने लागाये*
*कर्क:-* आज कार्यक्षेत्र में नुकसान की सम्भवना है।व्यापारिक धन मिलने में विलंबता से अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते है।श्वान सम्बन्धी समस्या से परेशानी हो सकती है।
*उपाय:- काले उड़द शनि मंदिर में दान करें*

*सिंह:-* आज आपका नेतृत्व अनेक लोगो के लिये लाभदायक रहेगा,जो आपके व्यक्तिव को नवीन पहचान देगा।माता पिता को भ्रमण पर ले जाने का योग बन सकता है।पुराना वाहन बिक्री हो सकता है।
*उपाय:- कर्पूर की महक घर में करें*
*कन्या:-* आज स्टॉक में रखे माल से लाभ की अच्छी सम्भवना निर्मित होती दिख रही है।मनोकूल स्थान्तरित होने से नौकरीं बाले प्रसन्न होंगे।धन संचय होगा।
*उपाय:- फूलों से मंदिर का श्रृंगार करें*

*तुला:-* आज गुप्त योजना से अधिक लाभ मिलने की सम्भवना है।अनैतिक साधनों से भी धन अर्जन होगा।कुछ परोपकारी कार्य हो सकते है।संतान पक्ष अनुकूल सूचना दे सकता है।
*उपाय:- हल्दी का स्वास्तिक घर के मुख्य द्वार पर बनाएं*
*वृश्चिक:-* आज अग्नि बिजली से शरीर पीड़ा बन सकती है।सावधान रहें।धन को लेकर निकटम जनों से विवाद सम्बन्धो में कटुता लायेगा।शेयर बाजार कुछ लाभ दे सकता है।
*उपाय:- दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक लगाये*

*धनु:-* आज धातुओं में इन्वेस्टमेंट आपको आशानुकूल परिणाम देगा खाद्य पदार्थो में बड़े लाभ की संभावना बनती दिख रही है।उधार धन पुनः मिलने की पूरी आशा है।बहनों से आत्मबल मिलेगा।
*उपाय:- घर के वरिष्ठ को मिष्ठान खिलाएं*
*मकर:-* आज आभूषण खरीदी होगी।मांगलिक कार्य की रूपरेखा घर मे बनेगी।पत्रकारिकता,लेखन,वकालत के क्षेत्र में सम्मान मिलने से मन उत्साहित होगा।मनोरंजन कार्य से भ्रमण होगा।
*उपाय:- वरगद के वृक्ष की पूजा करें*

*कुम्भ:-* आज संसाधनों की पर्याप्ता रहेगी।ईट भट्टे, तेल,उडद,लौहे की वस्तुओं से आय में वृद्धि होगी।ठेकेदारी कार्य मे कोई बडा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है।मादक पदार्थो के सेवन से दूरी रखे।
*उपाय:- हरे मूंग श्री गणेश जी को अर्पण करें*
*मीन:-* आज परिवार की कोई घटना आघात दे सकती है।स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से लोग आपसे बात करने में संकोच करेंगे।आज आपका खाली सकता है।धैर्य से काम ले।
*उपाय:- गौ माता को गुड़ खिलाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539 नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*