updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे एवं भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों में जो निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणाएं की थी,उसमे से 54 कार्यो हेतु विधायक निधि मद 2025-2026 में से 82 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत की । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी विधायक निधि योजना मद से वर्ष 2025-26 से टीन शेड निर्माण,चबूतरा निर्माण,बाउंड्रीवाल निर्माण,अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य 54 निर्माण एवं विकास कार्यो हेतु अपनी विधायक निधि से 82 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की ।

विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में दौरा एवं भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न कार्यों के लिये राशि की घोषणा की गई थी जिसके तहत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज अपनी विधायक निधि योजना मद 2025-26 से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के आष्टा नगर, एवं ग्रामीण अंचलों के ग्रामो के लिए जो राशि की। घोषणा की थी आज उस राशि की स्वीकृति प्रदान की गई । इस संबंध में आज जिला योजना अधिकारी सीहोर को एक पत्र लिख कर राशि एवं कार्यो को स्वीकृत करने की अनुशंसा की । जल्द ही स्वीकृत की गई राशि सम्बंधित एजेंसी के खाते में पहुचेगी ।

*मेंष:-* आज गुस्से पर काबू रखें। व्यवसाय में बाधा आ सकती है। धार्मिक प्रवृत्तियों में दिन व्यतीत होगा। परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रहेगी।
उपाय:-गायत्री चालीसा का पाठ करें
*वृष:-* आज का दिन अच्छा होगा। धन लाभ के संयोग है। मान-सम्मान मिल सकता है। मित्रों के साथ खान-पान हो सकता है। आर्थिक रूप से दिन अच्छा होगा। यात्रा पर जाने के योग हैं। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है।
उपाय:-श्री हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा अर्पण करें

*मिथुन:-* आज पराक्रम की वृद्धि होगी। प्रियजन से मिलाप होगा। घर में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। धन का लाभ होगा।पत्रकारिकता, शिक्षा,वकालत के कार्यो में सफलता रहेगी।नेत्रों की सुरक्षा करे।
उपाय:-श्री हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पण करें
*कर्क:-* आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है। आर्थिक लाभ होंगे।मान-सम्मान बढ़ेगा।मित्रों के साथ खान-पान पर बाहर जाएंगे। ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। घूमने जा सकते हैं। चंचलता व शरारती सा स्वभाव रहेगा।चांदी धातु से लाभ हो सकता है।
उपाय:-शमी वृक्ष की पूजा करें

*सिंह:-* आज दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी। फालतू खर्च होगा। समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। वस्तु चोरी हो सकती है। दूसरों पर अतिविश्वास भारी पड़ेगा। आय में कमी रहेगी। पारिवारिक चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।
उपाय:- तांबे का दीपक ब्राह्मण को दान करें
*कन्या:-* आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज धन, सम्मान, यश, कीर्ति की वृद्धि होगी। रूका हुआ कार्य सिद्ध होगा। यह समय आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा। आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
उपाय:- काले उड़द शनि मंदिर में दान करें

*तुला:-* आप अपने काम के स्थान पर आदर और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे, कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी। बुजुर्गों और मित्रों की तरफ से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं।आर्थिक मजबूती बनेगी।शीत से तकलीफ हो सकती है।
उपाय:-सात स्वास्तिक श्री कृष्ण मंदिर में बनाएं
*वृश्चिक* आज परिवार के मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी। ज्ञान-चित्रकारी में रुचि बढ़ेगी। कानूनी झंझटों से राहत मिल सकती है। मुकदमें आदि में आपकी विजय होगी तथा शुभ कार्य संपन्न होंगे। सम्पत्ति लेंन देन अनुकूल रहेगा।
उपाय:-देवी मंदिर में चुनरी अर्पण करें

*धनु:-* आज मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। दिन का आरम्भ आपके लिए आलस्य भरा होगा। अप्रत्याशित काम की आशा न करें। समय मध्यम होगा। कार्य-व्यवसाय आदि में रुचि नहीं होगी।
उपाय:- श्री हनुमान मंदिर में श्रीफल अर्पण करें
*मकर:-* आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। मधुर वाणी से कार्य सिद्धि प्राप्त होंगी।रुके कार्यो में गति आयेगी।
उपाय:-माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज खुद पर और आने वाले समय पर भरोसा रखें। किस्मत के सहयोग से जो भी होगा आपके पक्ष में हो सकता है। कुछ नए मौके भी आपको मिल सकते हैं, बदलाव के लिए तैयार रहें।कुछ लोग आपसे ज्यादा ही उम्मीद रख सकते हैं।लक्ष्य पूर्ण होगा।
उपाय:- भगवान दत्तात्रेय को गुण अर्पण करें
*मीन:-* आज कार्य योजना आपकी इच्छा अनुसार सरपट पटरी पर दौड़ेगी ओर धनलाभ देगी।पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है।अग्नि तत्व पदार्थो में लाभ की सम्भवना है।स्वर्ण ख़रीदी हो सकती है।
उपाय:- आज राई अपने पॉकेट रखे*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
