नई जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकार साथियों का किया स्वागत दी बधाई, जन परिषद के प्रदेश सचिव अब्दुल रऊफ खान एंव मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव बनने पर पत्रकार जहुर मंसूरी का किया स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहर के स्थानीय बस स्टैंड पर आज जन परिषद मध्य प्रदेश के सचिव अब्दुल रऊफ खान और मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ भोपाल संभाग की इकाई के नवनियुक्त सचिव जहुर मंसूरी का पत्रकारों,मित्रगणों ने स्वागत किया। बता दे की मध्य प्रदेश जन परिषद पूरे प्रदेश में सामाजिक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है पिछले दिनों सीहोर जिले में भी जन परिषद ने शानदार कार्यक्रम किया इसी आयोजन के लिए अब्दुल रऊफ खान पत्रकार का और मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के भोपाल संभागीय सचिव पद पर जहुर मंसूरी को नियुक्त किए जाने पर पत्रकारों मित्रों ने स्वागत किया।

इस दौरान जन परिषद के मध्य प्रदेश के सचिव अब्दुल रऊफ खान ने कहा कि जन परिषद के देश ही नहीं विदेश में भी सात चैप्टर है और यह सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल संभाग के नवनियुक्त सचिव जहुर मंसूरी ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे में निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा साथ ही संगठन हित के कार्य करता रहूंगा, ज्यादा से ज्यादा पत्रकार साथी संगठन से जुड़े यही मेरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बाबू पांचाल, राकेश बैरागी, शैलेश शर्मा, धनंजय जाट, इसराइल मंसूरी, जितेंद्र बाकड़े, शोभाल सिंह शेखू खेड़ा आदि उपस्थित रहे।

*मेंष:-* आज पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे। नौकरी व व्यवसाय में परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे। वाणी पर संयम रखना हितकर होगा।सम्पत्तियों का लेनदेन लाभकारी होगा।
*उपाय:- माता-पिता को मिष्ठान खिलाएं*
*वृष:-* आज आप अपना ध्यान ज्यादा काम करने में लगाएंगे। दूसरे लोग आपके आत्मविश्वास को महसूस करेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा।
*उपाय:- गुरु मंत्र का जाप करें*

*मिथुन:-* आज परिश्रम अधिक प्रतिफल कम रहेगा। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। शत्रु पक्ष प्रभावी रहेगा। मन को शांत तथा प्रसन्न रखें। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
*उपाय:- हवा छोटी कन्या को खिलाएं*
*कर्क:-* आज कईं दिनों से  वित्तीय स्थिति को सुधारने की जो इच्छा है, वो पूरी होगी। यदि आप ये सोच रहे हैं कि किस तरीके से अपने व्यापारिक संस्थान की आय को बढ़ाया जाए, तब जल्दी ही इसके सुखद परिणाम आपको मिलेंगे।कर्ज में कमी होगी।
*उपाय:- कृष्ण  मंदिर में मोर पंख समर्पित करें*

*सिंह:-* आज व्यवसायिक क्षेत्र में यश प्राप्त होने की संभावनाएं अधिक हैं। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। 
*उपाय:- हनुमान अष्टक का पाठ करें*
*कन्या:-* आज कुछ पुराने मित्रों से संपर्क हो सकता है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। प्रवास और पर्यटन का आनंद भी आज आप उठा सकेंगे। आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। 
*उपाय:- गीता जी के प्रथम अध्याय का पाठ करें*

*तुला:-* आज आपको ध्यान रखना होगा, क्योंकि दूसरे लोग आपकी पीठ पीछे कोई साजिश कर सकते हैं। आपके खिलाफ उठाए गए छोटे-मोटे गलत कदम शायद आपको बेईमानी लगें, लेकिन अगर आप उन सब को मिला कर देखें तो आपको कार्यक्षेत्र में बुरे माहौल का एहसास होगा।
*उपाय:- सिंदूर अपने पॉकेट में रखें*
*वृश्चिक:-* आज नए मित्रों के साथ पहचान होगी, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी हो सकते हैं। सरकारी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी। बड़ों का सहयोग भी प्राप्त होगा। संतान के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होंगे। 
*उपाय:- जल घट दान मंदिर में दान करे*

*धनु:-* आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।कोई मांगलिक कार्य हो सकते हैं।ऑफिस में काम समय पर खत्म करने पर सभी की वाहवाही का आप पात्र बनेंगे। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं।
*उपाय:- लाल ध्वजा हनुमान मंदिर में अर्पण करें
*मकर:-* आज अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। लेखनादि बौद्धिक कार्यों से आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं।
*उपाय:- ब्राह्मण पुत्र को तुलसी की माला दें*

*कुम्भ:-* आज  क्रोध पर भी आज संयम रखना पड़ेगा। परिवारजनों के बीच में बहस न हो, इसका ध्यान रखें। नये कार्यों का प्रारंभ आज न करें। नए परिचय भी कुछ खास लाभदायी सिद्ध नहीं हो पाएंगे। सरकार-विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहना ही लाभदायी होगा।
*उपाय:- शिव मंदिर में 21 बार ॐ लिखें*
*मीन:-* आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो भी काम शुरू करेंगे, वो समय पर पूरा हो सकते है। करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नये लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है।आर्थिक पक्ष भी मजबूत बनेगा.
*उपाय:- जरूरतमंद को गर्म कपड़े दान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top