*मेंष:-* आज किसी लक्ष्य को लेकर दिन की शुरुआत होगी जो कुछ हद तक सफल भी रहेगी।मेलमिलाप में समय लगेगा।कपड़ो की खरीद होगी।पेट मे तकलीफ़ हो सकती है।
उपाय:- कमलगट्टे माता लक्ष्मी को अर्पण करें
*वृष:-* आज आराम का दिन रहेगा बेफिक्र होकर अपना जीवन जियेंगे।धन की अपेक्षा रिस्तो कक महत्त्व देंगे।धार्मिक कार्यो में समय लगा सकते है।बच्चो से वार्तालाप होगा।
उपाय:-सफेद पुष्प माता सरस्वती को अर्पण करें

*मिथुन:-* आज व्यापार नौकरीं में अनुसंधान पर जोर देंगे।सामूहिक कार्य योजना बन सकती है।वित्त लाभ होगा।साहित्य,खेल,शिक्षा में कोई सम्मान मिल सकता है।
उपाय:-वस्त्र ब्राह्मण को दान करें
*कर्क:-* आज अर्थहीन विषयो में समय बर्बाद होगा।कोई आरोप से आपकी ख्याति कमजोर होगी।घर के वरिष्ठ का स्वस्थ्यय तकलीफ़ वाला हो सकता है।पत्नी सहयोग रहेगा।
उपाय:-कुश का आसान मंदिर में दें

*सिंह:-* आज अच्छी सूचना मन को प्रफुल्लित करेगी।किसी कार्य का नेतृत्व आपको मिल सकता है,जो अनुकूल परिणाम देगा।पुरानी यादों पर परिवार में बातचीत होगी।
उपाय:-श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
*कन्या:-* आज आपके समय प्रबंध से आपको प्रशंसा मिलेगी उच्चाधिकारियों का सकारात्मक सहयोग रहेगा।व्यवसाय में बड़ी डील हो सकती है।फर्नीचर खरीदी हो सकती है।
उपाय:सत्यनारायण की कथा का पाठ करें

*तुला:-* आज भौतिक सुखसाधन के लिये आप लालायित रहेंगे इसी लिये धन भी खर्च होगा।नौकरीं व्यापार में कि गई मीटिंग अनुकुल परिणामस्वरूप रहेगी।
उपाय:- भगवान विष्णु को चंदन से स्नान कराएं
*वृश्चिक* आज विश्वासपात्र व्यक्ति द्वारा किया गया छल मन को बहुत दुःखित करेगा जिससे गंभीर चिंता में दिन बीतेगा।रक्तचाप से तकलीफ़ भी हो सकती है।ससुराल से सहयोग रह सकता है।
उपाय:- मंदिर में जल कलश दान करें

*धनु:-* आज हर्षउल्लास के साथ दिन प्रारम्भ होगा।सार्वजनिक आयोजनों में शिरकत करने में समय व्यतीत होगा।मन चाहा भोज्य पदार्थ मिलेगा।प्रेमपक्ष मजबूती से आगे बढ़ेगा।
उपाय:- गरुड़ घंटी मंदिर में दान करें
*मकर:-* आज कुछ नया करने का दिन है जो आपको पहचान देगा।मान, सम्मान में वृद्धि होगी।सन्तान पक्ष से अच्छी सूचना मिलेगी।माल स्टॉक व शेयर बाजार से मजबूत लाभ मिलेगा।
उपाय:- मंदिर में भगवान श्री विष्णु के मंत्र का जाप करें

*कुम्भ:-* आज समस्याओं से पार पाने का रास्ता दिखाई देगा।शासकीय पंजीयन कार्य मे सफलता मिलेगी।नौकरीं में अच्छे परिणाम मिलेंगे।धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी।परिवार में कोई आयोजन हो सकता है।
उपाय:-तुलसी की माला ब्राह्मण को दें
*मीन:-* आज सरदर्द रहेगा।शरीर आलस्य से भरा होगा।कार्यस्थल पर सुस्ती से नकारात्मक विचार मन को बैचेनी देंगे।शंका कुशंका में अपना ही नुकसान करा बैठेंगे।मित्र सहयोग रहेगा।
उपाय:- लाल पुष्प की माला भगवान विष्णु को अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷