
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- गीतांजलि गार्डन में भागवत प्रवक्ता पंडित श्री हरि माधव शास्त्री जी के श्रीमुख से चल रही 3 दिवसीय शिव महिमा कथा एवं गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आज समापन हुआ। समापन दिवस पर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर शिव महिमा कथा में शामिल हुए एवं कथा श्रवण की । इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के नागरिको की ओर से विधायक इंजीनियर ने कथा वाचक पंडित जी श्री हरि माधव शास्त्री जी का स्वागत सम्मान किया । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंडित जी के चरणों मे नमन कर उनका आशीर्वाद लिया ।

आष्टा गीतांजलि गार्डन में श्री कृष्ण चिंतन मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिव महिमा कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आज समापन दिवस पर सैनिकों का सम्मान किया एवं वृक्षारोपण के साथ कथा का भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज गुरुपूर्णिमा के पावन शुभ दिवस पर कथा श्रवण की एवं गुरुदेव श्री हरिमाधव शास्त्री जी का स्वागत-सम्मान कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया । इस अवसर पर आयोजक समिति ने विधायक का भी स्वागत सम्मान किया ।

*मेंष:-* आज आपका दिन बौद्धिक कार्य और चर्चा में बीतेगा। आप अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति को कार्य में जोड़ेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से दिन मजबूत रहें।कार्यक्षेत्र में लाभ होगा।
*उपाय:-चना बैल को खिलाये*
*वृष:-* आज छोटा प्रवास होने के संकेत मिल रहे हैं। स्नेहीजनों के अच्छे समाचार मिलेंगे। धन लाभ होगा। नए कार्य के लिए समय अच्छा है। निवेशकों के लिए दिन लाभदायी है।माता पिता के स्वास्थ की चिंता हो सकती और
*उपाय:-संतोषी माता को लाल पुष्प अर्पण करे*

*मिथुन:-* आज पारिवारिक क्लेश हो सकता है। ऑफिस में काम ज्यादा बढ़ेगा। तसल्ली से काम करने से लाभ हो सकता है। फोन के जरिए दुःखद समाचार मिलेगी। काम में रुकावटे बनेगी।हाथों में चोट हो सकती है।
*उपाय:-ऋतुफल दान करे*
*कर्क:-* आज विचारों से लोग प्रभावित होंगे। सामाजिक संबंध बढ़ेंगे। परिश्रम की तुलना में परिणाम संतोषजनक रहेंगे। जायदाद संबंधित पारिवारिक विवाद खत्म होगा।सामाजिक कार्यो में।सम्मान मिलेगा।
*उपाय:-हल्दी पार्वती जी को अर्पण करे*

*सिंह:-* आज सामाजिक, आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होने का संकेत है।समाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों की तरफ से लाभ भी होगा और उनके पीछे पैसे भी खर्च करेंगे।सृजन का कार्य हो सकता है।
*उपाय:-पंचमेवा ब्राह्मण स्त्री को दे*
*कन्या:-* आज कार्य आयोजन करने के लिए शुभ दिन है। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। आय बढ़ेगी। परिवार में सुख- शांति का वातावरण बना रहेगा। सुरुचिपूर्ण भोजन प्राप्त होगा।
*उपाय:-मिश्री गौमाता को खिलाये*

*तुला:-* आज कार्य की असफलता आपको हताश कर सकती है। क्रोध को वश में रखे। साहित्य, लेखन तथा कला के प्रति गहरी रुचि रखेंगे। प्रियजन के साथ की मुलाकात रोमांचक बनी रहेगी। वाद-विवाद से नुकसान हो सकता है।
*उपाय:- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें*
*वृश्चिक:-* आज मन धर्म की ओर आकर्षित होगा। धामिर्क यात्रा का प्लान बनेगा। बौद्धिक काम में सफल रहेंगे। इंकम का कोई स्थायी सोर्स मिलेगा।निर्माण कार्य मे धन व्यय हो सकता है।
*उपाय:-भोजपत्र पर ॐ लिखकर शिवजी पर अर्पण कराये*

*धनु:-* आज मन धर्म की ओर आकर्षित होगा। धामिर्क यात्रा का प्लान बनेगा। बौद्धिक काम में सफल रहेंगे। आय का कोई स्थायी सोर्स मिलेगा।बहनों के लिये आप सहयोगात्मक कार्य कर सकते है।घुटनो में दर्द हो सकता है।
*उपाय:- चरण पादुका जरूरतमंद को दान करें*
*मकर:-* आज घर में रिश्तेदारों एवं पुराने साथियों का आगमन होगा, जिनके साथ मिलकर बचपन की पुरानी यादें ताजा होंगी । व्यवसायिक तौर पर कुछ नए रास्ते खुलेंगे और कई विकल्प आपके सामने होंगे। आप उचित दिशा में आगे की ओर बढ़ सकते हैं।
*उपाय:- पीपल के वृक्ष पर स्वास्तिक बनाएं*

*कुम्भ:-* आज गृह परिवर्तन की चिंता सताएगी। परिजन की अस्वस्थता से परेशान होंगे। कार्य असफलता से हतोउत्साहित होंगे। रोजगार चिंता दुःख देगी।धन डूबने की सम्भवना है।खेल खिलाड़ियों को प्रतिकुलता रहेगी।
*उपाय:- मिट्टी तेल कलश में चावल रखकर मंदिर में दान करें*
*मीन:-* आज मनसूबे कामयाब होंगे। लोग विचारों से प्रभावित होंगे। नकारात्मक विचार त्यागने से क्षमताएं निखरेंगी। महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे।राजनीतिक सफलताओं से मन हर्षित होगा।सुखसाधन निर्मित होंगे।
*उपाय:- लोहे की धातु दान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
