
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत दिवस 15 अगस्त को ग्राम पचंायत बैदाखेडी की महिलाओं ने आगे बढकर ग्राम में नशा मुक्ति अभियान के बारे में समस्त ग्रामवासियों को अवगत करवाया तथा एक आवेदन देकर ग्राम सभा का ठहराव प्रस्ताव रखवाया। उक्त प्रस्ताव के दौरान उपस्थित समस्त ग्रामीणजनों ने शपथ ग्रहण समारोह रखवाया। उपस्थित महिलाओं ने बताया कि नशाखोरी के कारण आए दिन लडाई झगडे आदि चलते रहते है, ग्राम के चैराहे पर माताएं बहने परेशान होती है। उक्त नशाखोरी के कारण घर घर में विवाद की स्थिति भी बनती रहती है।

नशाखोरो का बहुत ही आतंक ग्राम में फैल रहा है।।
ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया, तथा नशा मुक्त की एक मुहिम चालु कर नशा मुक्त पंचायत का संकल्प लिया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियो ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
दिनांक 18 अगस्त को ग्राम पंचायत बैदाखेडी द्वार अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस, एसडीओपी महोदय एवं थाना प्रभारी आष्टा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत बैदाखेडी को नशा मुक्त अभियान समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर रखा है। उक्त अभियान के अंतर्गत समस्त ग्रामवासियों को नशा मुक्ती का संकल्प भी दिलवाया गया है।

अनुविभाागीय अधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इस अभियान के अंतर्गत कोई नशा कर बाधा डालता है तो उक्त व्यक्तियों पर कार्यवाही आपके द्वारा की जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में सरंपच श्रीमती देवकला खेलवाल, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र खेलवाल, सचिव रमेश सेन, रोजगार सहायक नरेन्द्र, पंच शन्नी जाटव, पंकज जाटव, कैलाश मालवीय, राकेश कनोजिया, सतिश, छम्बुलाल, जालमसिंह, किशनलाल खेलवाल, धर्मेन्द्र धनगर, कोटवार श्रीमती अनिता, सेजु बाई, संपद बाई, राजकुंवर बाई, शारदा बाई, सांवत्रा बाई, शांता बाई सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे ।

*मेंष:-* आज व्यापारिक सौदे सफल होंगे।नौकरीं में सम्मान मिलेगा।खेल गतिविधियों में कोई उचित अवसर मिल सकता है।
उपाय:- घर की उत्तर दिशा कुबेर भगवान का पूजन करे
*वृष:-* आज दिनचर्या व्यस्तम रहेगी।खर्च में कमी होंगी।लक्ष्य के प्रति आपका समर्पण भविष्य को मजबूत करेगा।गीत संगीत में रुझान बढ़ेगा।
उपाय:- तुलसी की मंजरी शालिग्राम भगवान पर अर्पण करे

*मिथुन:-* आज वाणी की सौम्यता से आपको पहचान मिलेगी।कृषिजन्य कार्यो में लाभ बनेगा।इष्टमित्रों के साथ किसी कार्य की मंत्रणा हो सकती है।
उपाय:- पांच फल शनि मंदिर में अर्पण करे
*कर्क:-* आज धन या वस्तु की हानि हो सकती है।स्वभाव में आवेश हो सकता है।व्यवहार में कंजूसी नुकसान दे सकता है।पत्नी का सहयोग मिलेगा।
उपाय:- हल्दी का स्वास्तिक अपने घर के मुख्यद्वार पर बनाएं
*सिंह:-* आज पर्यटन का समय है,मौजमस्ती के लिये आतुर रहेंगे।खानपान का पूरा आनंद लेंगे।जल व अग्नि से सावधान रहें।
उपाय:- माता संतोषी को खीर अर्पण करे
*कन्या:-* आज किसी विषय पर आप तार्किक चर्चारत हो सकते है,जो आपकी बौद्धिक कुशाग्रता को लोगो से परिचित करायेगा।विनियोग से लाभ बनेगा।
उपाय:- घी से भरा ताम्र का कलश मंदिर में दान करे

*तुला:-* आज भावनात्मक व्यवहार आपका रहेगा,परोपकार के कार्यो से मन को संतुष्टि मिलेगी।वस्त्रों का उपहार मिल सकता है।सौंदर्य पर धन खर्च होगा।
उपाय:-देवी मंदिर में चुनरी अर्पण करें
*वृश्चिक:-* आज आपको कमजोर करने का गुप्त प्रयास होगा जो चिंता देगा,पर अपने कर्मफल से आप सुरक्षित निकल जायेंगे।रक्त विकार तकलीफ दे सकता है।
उपाय:- सफेद वस्त्र में अखंड चावल रखकर शिव मंदिर में अर्पण करें

*धनु:-* आज सामाजिक नेतृत्व करने का अवसर आपके पास होगा जिसे स्वीकार कर आप लोकप्रियता प्राप्त कर सकते है।आपकी लेखन क्षमता में भी निखार आयेगा।
उपाय:- पांच मंदिरों में घी का दीपक लगाएं
*मकर:-* आज घर के समान की खरीदी होगी।फर्नीचर का कार्य करवा सकते है।शेयर बाजार आय देगा।सन्तान पक्ष धनहानि दे सकता है।उधारी कम होगी।
उपाय:-गायत्री मंत्र का जाप करें

*कुम्भ:-* आज स्थाई कार्यो की आधारशिला आप रख सकते है।परिवार के लोगो को रोजगार से लगाने का कार्य कर सकते है।स्वस्थ्यय में सुधार सम्भव है।
उपाय:- गुलाब के फूल सूर्य देव का अर्पण करें
*मीन:-* आज अर्थहीन बातों पर नोकझोंक हो सकती है।उसे टालने का प्रयास करे नही तो परिणाम गम्भीर हो सकते है।उधार लेनदेन से दूर रहे।आंखों में तकलीफ़ बन सकती है।
उपाय:- बेलपत्र नंदीगण पर अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*


