सैनिक का किया सम्मान- देशभक्ति से बड़ा कोई जज्बा नही- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश भक्ति का जज्बा लिये युवाओं को सेना में शामिल होना हमेशा ही आकर्षित करता है। यह स्थापित तथ्य है कि देशप्रेम की भावना ही सर्वाधिक उद्दात भावना है जिसके आगे धर्म जाति और नस्लीय पूर्वाग्रह गौण हो जाते हैं । हमे प्रशन्नता है कि हमारे क्षेत्र के ग्राम भुफोड़ निवासी युवा चंडीगढ़ में थलसेना के लिए 31 सप्ताह का बेसिक और उन्नत प्रशिक्षण ले कर लौटे हैं हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं । शीघ्र ही सोनू परमार मातृभूमि की सेवा के लिए एक अग्निवीर के रूप में सैन्य शक्ति का प्रतीक बनेंगे ।

वो अपने गौरव और प्रशिक्षण का अनुभव साझा करने पधारे हम उनके देशप्रेम का अनुमोदन करते हैं । यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने प्रशिक्षित सैनिक सोनू परमार का स्वागत और सम्मान करते हुए व्यक्त किये । अपने सम्मान से अभिभूत सोनू परमार ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने सेना में शामिल होने का संकल्प लिया था । भले ही सैन्य भर्ती के नियमो और सेवा योजनाओं में परिवर्तन हो गया हो लेकिन जब संकल्प देश सेवा का है तो अन्य बातों पर गौर करना भी नही था ।बकौल सोनू परमार ग्राम्य जीवन की दिनचर्या सैनिकों की दिनचर्या से मेल खाती है इसलिए प्रशिक्षण अवधि को

हमने आनन्द और उत्साह से पूरा करने में कोई दिक्कत भी नही आई हमे दस सप्ताह के बेसिक और 21 सप्ताह के एडवांस प्रशिक्षण के दौरान आत्मानुशासन शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण के साथ ही हथियार प्रशिक्षण और सैन्य कौशल की निर्धारित प्रक्रियाओं से गुजरना होता है जिसे सफलता पूर्वक पूरा किया । सोनू परमार का पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव , मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन के अध्यक्ष धीरज जैन लड्डू एडवोकेट सुरेंद्रसिंह सुनील प्रगति , संजय जैन किला आदि ने भी सम्मान और अनुमोदन किया ।

*मेंष:-* आज तनाव,तंगाई व शरीर पीड़ा हो सकती है।माध्यन्ह बाद आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।फर्नीचर खरीदी हो सकती है।
*उपाय:- तिल भगवान विष्णु को अर्पण करें*
*वृष:-* आज पूर्ण विश्वास से काम करे।आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा।विद्यार्थी वर्ग परिश्रम का उचित लाभ प्राप्त करेगा।सामाजिक वर्चस्व बढेगा।
*उपाय:- माखन मिश्री श्री राम मंदिर में अर्पण करें*

*मिथुन:-* आज प्रगति के अवसर है।इन्वेस्टमेंट से भविष्य में लाभ मिलेगा।दोपहर बाद शेयर बाजार में नुकसान लग सकता है।नसों में खिंचाव रहेगा।
*उपाय:- गौ माता का पूजन करें*
*कर्क:-* आज परिवार में सुख शांति व सम्मान प्राप्ति के पूरे योग है।खेल,सुरक्षा में कार्यरत लोग सफल रहेंगे।नवीन व्यापारिक सौदे लाभ देंगे।
*उपाय:- गणपति जी को दूर्वा अर्पण करें*

*सिंह:-* आज पुराने विवाद अपने आप ही खत्म होंगे।राजनेताओं के लिये समय अनुकूल है।वस्तु स्टॉक से लाभ होगा।नौकरीं में समय अनुकूल है।
*उपाय:- लाल ध्वजा हनुमान मंदिर में अर्पण करें*
*कन्या:-* आज रचनात्मक कार्यो में समय देंगे।हास्य परिहास में का समय रहेगा।घर मे उत्साह होने से मन प्रसन्न रहेगा।कार्य जल्दी पूर्ण होंगे।स्वस्थ्यय में अनुकूलता रहेगी।
*उपाय:- पक्षियों को अनाज दे*

*तुला:-* आप प्रॉपर्टी की अदला बदली आय वृद्धि करेगी।माध्यन्ह के बाद पारिवारिक समस्याएं चिंताकारक बन सकती है।क्रोध पर नियंत्रण रखें।
*उपाय:- तीर्थ जल से स्नान करें*
*वृश्चिक* आज अधूरे संकल्प पूरे होंगे।कार्य क्षमता में वृद्धिमान गतिशीलता रहेगी।आत्मबल बढेगा।आमदनी आशानुकूल रहने से घर मे खुशी रहेगी।
*उपाय:- चंदन भगवान शिव को अर्पण करे*

धनु:-* आज अग्नि बिजली से शरीर पीड़ा हो सकती है।दोपहर बाद बौद्धिक कार्यो से यश प्राप्त होगा।कोई बड़ा व्यापारिक समझौता बन सकता है।
*उपाय:- तांबे का दीपक श्री कृष्ण मंदिर में दान करें*
*मकर:-* आज व्यवसाय,घर गृहस्थ में विपरीतता का वातावरण भय उत्पन्न करेगा।दोपहर बाद उद्यम में अनुकूलता से आय स्तर मजबूत होगा।यात्रा योग बन सकता है।
*उपाय:- श्री गणेश जी को सिंदूर का चोला अर्पण करें*

कुम्भ:-* आज स्वतंत्र कार्य की रूपरेखा बनेगी।अविवाहितों के लिए विवाह सम्बन्धी खुश खबर मिल सकती है। माध्यन्ह बाद शत्रु दोष होगा मान घटेगा।सर दर्द हो सकता है।
*उपाय:- छोटी बहन को मिष्ठान दें*
*मीन:-* आज यश के कारोबार में उन्नति रहेगी।कुछ नये कार्यो में लाभ के साथ सम्मान भी रहेगा।कर्ज से मुक्ति रहेगी।अनुकूल लक्ष्य प्राप्ति से मनोबल उच्च रहेगा।
*उपाय:- भांजे को वस्त्र दिलाए*

पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539 नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top