अम्बे माता के ज्योति जुलूस का प्रभु प्रेमी संघ ने किया भव्य स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 – नगर के लीलगर खत्री समाज मन्दिर में अम्बे माता की अखंड ज्योति की स्थापना के साथ ही धूमधाम से गरबोत्सव और फिर ज्योति विसर्जन जुलूस की प्राचीन परंपरा है। इस चल समारोह में कृत्रिम गजराज और विराजित भगवान मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं प्रभुप्रेमीजन ने आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित खत्री, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, प्रसिद्ध भजन गायक ललित नागौरी, संतोष झंवर, राजेश गौतम संजीव गौतम, सुमित चौरसिया, सहित पूरी टोली का सम्मान किया। अम्बे माता चलसमारोह के मुख्य यजमान तथा पूजन कर्ता वेदमूथा परिवार के सदस्यों का भी प्रभुप्रेमी जन ने नजर गंज में भव्य स्वागत किया।

गुरुवार की रात्रि नजरगंज से सिकन्दर बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पार्वती तट पहुंचे चल समारोह में हजारों की संख्या में भक्तगण, स्त्री पुरुष, युवक युवतियां, विनाकी मंडल तथा भजन गायकों की टोलियां शामिल हुए। जुलूस मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह अखंड ज्योति की पूजा अर्चना और आरती की। परम्परानुसार नजरगंज निवासी प्रतिष्ठित वेदमुथा परिवार ने चल समारोह के आरम्भ स्थल तथा गांधी चौक स्थित अपने आवास के सामने दशकों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए भव्य तरीके से एवं विधि विधान से पूजन एवं आरती की। इस दौरान भक्तों ने मातृ भक्ति के भजनों पर गरबा नृत्य एवं भक्ति भी की। पूर्व नपाध्यक्ष एवं प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, एडवोकेट संजय जैन किला, पल्लव प्रगति ने भी पूजन एवं आरती में भाग लिया तथा चल समारोह के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया।

*मेंष:-* व्यक्तिव में पराक्रम होगा।सन्तान सहयोग रहेगा।शत्रु भय से मुक्ति होंगी।प्रेम प्रसंग से बचे नही तो पारिवारिक विवाद बन सकता है।आकस्मिक लाभ हो सकता है।
उपाय:-घी के पांच दीपक देवी मंदिर में लगाएं
*वृष:-* मन मे विभिन्न विचार उत्तपन्न होंगे।व्यापार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।पुत्री के विवाह की चिंता दूर होंगी।ईश्वर आराधना में मन लगेगा।मन की अभिलाषा पूर्ण होगी।
उपाय:-नीम की पत्तियां मुख्य द्वार पर लगाएं
*मिथुन:-* सामान्य सुख एवं धिमिगति से कार्य पूर्ण होगा।परिश्रम अधिक होगा सम्पत्ति के लिये पारिवारिक कलह होने की सम्भवना।विद्यार्थी के लिये चुनौतीपूर्ण समय रहेगा।
उपाय:-पांच तरह के अनाज गौ माता को खिलाएं

*कर्क:-* आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे।नौकरी पेशावालों को सुख सम्मान प्राप्त होगा।यात्रा में खर्च होगा।पारिवारिक सौहार्द्र बना रहेगा।गुरु रुके हुऐ कार्य पूर्ण कराएंगे
उपाय:-पक्षियों के लिए जल रखें
*सिंह:-* भौतिक सुख के साधन बढ़ेंगे।घर का वातावरण प्रसन्न रहेगा।कृषि क्षेत्र में लाभ मिलेगा।राजनैतिक  क्षेत्र में रुझान बड़ सकता है। मित्रो का सहयोग मिलेगा।
उपाय:हलवा छोटी कन्या को खिलाएं
*कन्या:-* उच्चाधिकारियों के सम्पर्क का लाभ आपको प्राप्त होगा।बलवान शत्रु पर विजय होगी।यात्रा के योग बनेंगे ।पुरानी लेनदारी मिलने के आसार है।महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभ मिल सकता है।
उपाय:-दूध से बने पदार्थ का भगवान श्री कृष्ण को नैवेद्य लगाएं

*तुला:-* मानसिक क्लेश,आर्थिक परेशानी,एवं पीठ में दर्द हो सकता है।निर्माण कार्य मे अपव्यय होगा।सचेत रहने का समय है।शेयर बाजार से दूर रहे।
उपाय:-सिंदूर से त्रिशूल भैरव मंदिर में बनाएं
*वृश्चिक:-* धन लाभ होगा।रुके कार्य पूर्ण होंगे।बच्चो के विवाह की चिंता दूर होंगी।धैर्य व सयंम से कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी।
उपाय:-फल मंदिर में दान करें
*धनु:-* आज का दिन अनुकूल होगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजकीय लोगो से अनुकूल कार्य पूर्ण होगा।न्यायालीन कार्य की समस्या दूर होगी।
उपाय:-पीतल का दीपक मंदिर में दान करें

*मकर:-* समय आपके पक्ष में नवीन कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है।स्त्री वर्गीय मित्रो से सहयोग मिलेगा। कर्ज से मुक्ति होगी।वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।जल्दबाजी न करे चोट लग सकती है।
उपाय:-भगवान हरिहर का पूजन करें
*कुम्भ:-* नये नये शत्रु बनेंगे।बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी।जमीन के लेनदेन में नुकसान हो सकता है।माता-पिता का ध्यान रखे स्वास्थ्य तकलीफ हो सकती है।रक्त विकार बन सकते है।
उपाय:-काले कपड़े में काली तिल सवा किलो रखकर शनिदेव को अर्पण करें
*मीन:-* आपके द्वारा परोपकारी कार्य होंगे।जमीन,मकान व वाहन के प्राप्ति के योग बनेंगे।बुरी संगत से बचे।पत्नी की बात को नजरअंदाज न करे।
उपाय:-11 खड़ी हल्दी गठान श्रीविष्णु को अर्पण करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top