गो माताओं की पूजन कर उनको पशु आहार, गुड, हरा चारा खिलाकर मनाई पुण्य तिथि

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गो माताओं की पूजन कर उनको पशु आहार ,गुड , हरा चारा खिलाकर मनाई अपने माता पिता की पुण्य तिथि = राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक माननीय पारसमल जी सिंघवी ने अपने परिवार के सभी छोटे बच्चों को बारिश होने के बाद भी साथ ले जाकर आष्टा नगर की मां पार्वती धाम गो शाला में गो माताओं की पूजन कर गो माताओं को हरी चरी, गुड , पशु आहार , खली ,खिलाकर अपने

माता पिता स्व. श्री अमृतलाल जी सिंघवी और स्व. श्री इंद्रा बाई जी सिंघवी की पुण्य तिथि पर गो शाला में गो माताओं को आहार करवाया इस अवसर पर गो शाला के कोषाध्यक्ष संजय सुराणा ,विपिन सिंघवी ,सतीश सिंघवी ,अमित सिंघवी ,अभिषेक सिंघवी ,अंकित सिंघवी , चंद्रेश सिंघवी ,अमन सिंघवी ,समकित सिंघवी श्री मति मोनिका सिंघवी श्री मति शिवानी सिंघवी ,करण गोस्वामी ,पीयूष गो स्वामी और परिवार के सभी छोटे बच्चे उपस्थित थे

*मेंष:-* आज जीवन में कोई नई शुरुआत करने की सोच सकते हैं। लेकिन यह भी तय है कि किसी भी योजना को अमल में लाने के लिए कुछ खर्च भी करना पड़ेगा जिससे आगे चलकर प्रगति भी होगी और लाभ भी होगा। व्यावसायिक लाभ में वृद्धि होगी। 
*वृष:-* आज कार्यक्षेत्र में हानि का योग है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। मध्यान के बाद बिगड़े काम और रिश्ते पटरी पर लौटते नज़र आयेंगे।व्यापार में नये अवसर प्राप्त हो सकते है।
*मिथुन:-* आज आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम है। पारिवारिक आनन्द में वृद्धि होगी। रसूखदारों से नज़दीकियां बढ़ेंगी। समाज में छवि निखरेगी। कार्य क्षेत्र का विस्तार होगा। नये करियर की तलाश पूरी होगी।

*कर्क:-* आज आपको घर-परिवार और संतानों के मामले में आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा। मध्यान उपरांत,आलस्य, थकान और ऊबन आपके कार्य करने की गति को प्रभावित कर सकते हैं।
*सिंह:-* आज धन कमाने के बहुत सारे अवसर मिलने वाले है। व्यापार और उद्योग के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आय के नए स्रोत विकसित हो सकते है। प्रेम सम्बंधो में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 
*कन्या:-* आज परिवार की  चिंतित हो सकती है। जो लोग कुछ नया शुरु करने का सोच रहे हैं उन्हें कुछ कठिनाईयों का सामना करना पङ सकता है।दोपहर बाद समाजिक स्तर पर आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना संभव है ।

*तुला:-* आज किस्मत आपका साथ देगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।कार्यों में जल्दबाजी न करना बेहतर होगा।  सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के रूके काम बनेंगे।स्वस्थ्यय अनुकूल रहेगा।
*वृश्चिक:-* आज कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें नुकसान हो सकता है।पेट रोग परेशान कर सकता है।
*धनु:-* आज मित्रों व सहयोगियों की मदद से कार्य बनेंगे। नए कारोंबार में लाभ की स्थिति बनेगी। नए व महत्वपूर्ण लोगों से संबंध बन सकते है। उच्चाधिकारी से कोई बड़ा उपहार मिल सकता हैं। 

*मकर:-* आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में आपको किस्मत का साथ कुछ कम ही मिलेगा। जोखिमभरे मामलों में निर्णय फिलहाल टाल दें। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ न करें। अपनी योजनाओं को किसी से साझा न करें।
*कुम्भ:-* आज आपकी मुलाकात किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से हो सकती है। कार्यक्षेत्र और व्यापार में संबंधों का लाभ मिलेगा। मेहनत से किए गए कार्यों का शुभ परिणाम प्राप्त होगा। कार्य की अधिकता रहेगी।
*मीन:-* आज यात्रा सुखद रहेगी। यात्रा में मनोंरजन होगा। नया साथी मिल सकता है। संबंधियों से भी मुलाकात होगी। पार्टनर सपोर्ट करेगा।गुप्त धन मिलने की सम्भवना है।पारिवारिक स्नेह में वृद्धि होगी।

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
 *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,

जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top