
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कार्तिक पूर्णिमा बुधवार 5 नवम्बर को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज का जन्मोत्सव प्रभु प्रेमी संघ द्वारा भव्यता से मनाया जाएगा। पूज्य स्वामी जी की आष्टा नगर पर महती कृपा बरसती रही है स्वामी जी के प्रति अगाध भक्ति के चलते नगर में स्वामी जी से जुड़े सभी कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न होते हैं । क्षेत्र के सभी प्रभु प्रेमी जन तथा स्वामी जी के भक्तों में कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु जन्मोत्सव के लिए भी भारी उत्साह विद्यमान है। विख्यात भजन गायक पंडित सुधीर व्यास इस कार्यक्रम में अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल तथा

महासचिव प्रदीप प्रगति ने जानकारी देते हुए बताया कि जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी का जन्मोत्सव स्थानीय गौकुलधाम के विशाल प्रांगण में 5 नवम्बर को शाम 7 बजे से मनाया जाएगा। खुटालिया धाम सरकार पूज्य मोहनसिंह बाबा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पंडित सुधीर व्यास की भजन प्रस्तुति के साथ ही क्षेत्र के शास्त्रीय संगीतज्ञ राम श्रीवादी के निर्देशन में मंगलाचरण, पूज्य स्वामी जी का पादुका पूजन तथा आरती की जाएगी। प्रभु प्रेमी संघ ने सभी नगरवासियों से निर्धारित समय पर जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा विशाल भजन संध्या में पधारने की अपील की है।
मेंष:-* आज सुख सम्मान का दिन है।धनागमन की स्तिथि मजबूत होंगी।केतु आराधना आज आपको उत्तम रहेगी।आपसी वैमस्यता दूर होंगी।
उपाय:- श्रीविष्णु को गन्ना अर्पण कर श्री गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें
*वृष:-* आज कार्यो में विजय सुख की प्राप्ति होंगी।भयपीडा से मुक्ति मिलेगी।वित्तलाभः के पूरे योग है।चंद्रमा की पूजन मानसिक मजबूती देगी।
उपाय:- श्रीराम मंदिर में लाल वस्त्र अर्पण कर श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें

*मिथुन:-* आज शोक की नष्टता होगी।व्यवसायिक उलझनों से झुटकारा मिलेगा।हर्षउल्लास का वातावरण परिवार में एकता को मजबूत करेगा।आज श्रीगणेश आराधना श्रेस्कर है।
उपाय:- श्रीकृष्णाष्टक का पाठ करे व श्रीविष्णु को पंचमेवा अर्पण करे
*कर्क:-* आज व्यय चिंतापीड़ा रहेगी,वस्तु धन की हानि बन सकती है।शत्रु पक्ष नुकसान पहुँचा सकते है।शिव आराधना आज आपको श्रेष्ठ रहेगी।
उपाय:- माता लक्ष्मी की पूजन भगवान विष्णु के साथ करें
*सिंह:-* आज आर्थिक लाभ का दिन है।पूर्व में किये गये स्टॉक से आय बढ़ेगी।नौकरीं में उच्च कार्य दायित्व मिल सकता है।श्रीसूर्य देव की आराधना से कार्य सफल होंगे।
उपाय:- भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में घी का दीपक लगाएं
*कन्या:-* आज शुभ स्तिथि में सर्वसुख मिलने की पूर्ण सम्भवना है।रोगभय दूर होगा।इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदी हो सकती है।श्रीहनुमान जी की आराधना आशानुकूल इच्छा पूर्ण करेगी।
उपाय:- भगवान हरि और हर का पूजन बेलपत्र व तुलसी से करें

*तुला:-* आज सुख व समृद्धि का प्रबल समय है।भौतिक साधनों की खरीदी होगी।भोगविलास में समय व्यततीत होगा।कुबेर की पूजा उत्तम रहेंगी।वाणी में मृदुता होगी।
उपाय:- श्री तुलसी शालिग्राम की पूजन करें
*वृश्चिक* आज पारिवारिक कलह से मानसिक कष्ट होगा।आपके खिलाफ षड्यंत्र रचे जा सकते है।किसी पर अतिविश्वास न करे।राहु आराधना से पीड़ा कम होगी।क्रोध पर नियंत्रण रखें।
उपाय:- दूध से लड्डू गोपाल का अभिषेक करें

*धनु:-* आज आप धन अर्जन में नैतिक अनैतिक का विचार नही करेंगे।भविष्य के लिऐ धन संचय बढेगा।शासकीय योजना से लाभ होगा।श्रीकृष्ण आराधना आज अतिउत्तम रहेगी।
उपाय:- लाल चंदन भगवान श्रीविष्णु को अर्पण करें
*मकर:-* आज नौकरीं व्यवसाय में तरक्की के अनुकूल योग बनते दिख रहे है।रिस्तेदारों का मेलमिलाप से मन प्रफुल्लित करेगा।नवीन परिधान खरीदी हो सकती है।श्रीविष्णु जी की पूजन से कार्य सिद्धता प्राप्त होती दिख रही है।
उपाय:- भगवान श्रीविष्णु को आंवला अर्पण करे और पुरुष सूक्त का पाठ करें

*कुम्भ:-* आज सुयश धनकारक योग आपका बन रहा है इसका लाभ आप जरूर प्राप्त करे।किसी भी कार्य को करने से पीछे न हटे स्थाई धनअर्जन के रास्ते बनेंगे।माँ लक्ष्मी की साधना आज श्रेस्कर है।
उपाय:- देवउठनी एकादशी के दिन मां तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और कच्चा दूध अर्पित
*मीन:-* आज विना गलती के आप पर दोषारोपण होगा।कानूनी समस्या तकलीफ़ दे सकती है।मित्रो के प्रति अविश्वास बढेगा।मुख पर पीड़ा बन सकती है।श्रीभैरव पूजन से संकट दूर होंगे।
उपाय:- भगवान विष्णु को शहद का भोग लगाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
