
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आज दिनांक 16.10.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में जिले के समस्त थानों के सूचना संकलन में नियुक्त कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला एवं मासिक बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बैठक ली गई , जिसमें आगामी दीपावली पर्व, धनतेरस, एवं पटाखा बाजार तथा सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

🎆 त्यौहारों के मद्देनज़र सुरक्षा एवं व्यवस्था संबंधी निर्देश:- पटाखा बाजारों में लगी दुकानों का भौतिक सत्यापन थाना प्रभारी एवं स्थानीय प्रशासन के साथ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाए।

- दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, स्थान की उपयुक्तता एवं आग से सुरक्षा के उपायों की जांच की जाए।
- नगर पालिका क्षेत्र में फायर ब्रिगेड एवं पंचायत क्षेत्र में पानी के टैंकर की व्यवस्था रखी जाए ।
- सभी दुकानदारों को रेत से भरी बाल्टी रखने हेतु समझाइश दी जाए ।
- पटाखे की अवैध भंडारण एवं बिक्री की चेकिंग कर आवश्यकता अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए।
🚦 धनतेरस पर यातायात एवं बाजार व्यवस्था: - एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यकतानुसार मार्ग डायवर्सन एवं फिक्स पॉइंट तथा पार्किंग व्यवस्था की जाए ।
- सराफा बाजार में संभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आर्म्स युक्त फिक्स पॉइंट लगाए जाएं तथा पेट्रोलिंग कराई जाए ।
- बैंक, गोल्ड लोन एवं फाइनेंस संस्थानों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में,

सही दिशा में लगे हों, एवं आर्म्स गार्ड की तैनाती हो, अलार्म व्यवस्था एवं संबंधित थाने से संपर्क बनाए रखने हेतु बताया जाए।
🛡️ सामान्य सुरक्षा एवं आचरण:

- अभिरक्षा में आए व्यक्ति की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, उसे अभिरक्षा में लेने से पूर्व विधिवत जांच की जाए ।
- आमजन से व्यवहार एवं आचरण अच्छा किया जाए।
💻 साइबर अपराध एवं सूचना संकलन: - साइबर अपराधों के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाई जाए एवं संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए।
- सूचना संकलन से संबंधित सूचनाओं का शीघ्र आदान-प्रदान किया जाए एवं प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाए।
🚨 विशेष सतर्कता के निर्देश:- गोवंश तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, एवं जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जाए सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। - सभी कार्यवाही पूर्ण तैयारी, सावधानी एवं कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप की जाए।
बैठक में निरीक्षक विशेष शाखा, प्रभारी जीविशा उपस्थित रहे ।

