
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की उपस्थिति में स्थानीय सुभाष चौक पर एकत्रित होकर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित कर छिंदवाड़ा के परासिया में नकली कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौत पर मोन केंडल मार्च किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी मांग की कि मृतक बच्चों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के परासिया में नकली कफ सिरप से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई थी,

जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है और लोग दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे और दोषियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मृतक बच्चों के परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, ए आई सी सी सदस्य हरपाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, कैलाश परमार,पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, राजाराम बड़े भाई,नरेंद्र कुशवाहा,एच आर परमार ,

सुनील कटारा, सन्नवर खान,खालिद पठान,जावल सिंह, मनीष खत्री,टोनी कोठारी,अर्जुन सिंह अजय,राहुल मेवाड़ा,मनीष डोंगरे,विक्रम सिंह बोरवेल,शैलेश राठौर,अमजद,नफीस शाह, राशिद नेता जी, सुभाष नामदेव ,रिजवान पठान,भूरू मुकाती,आशिक मंसूरी,राजकुमार मालवीय, कृपाल मालवीय,लोकेंद्र बनावट,प्यार पटेल, अरविंद मेवाड़ा,तौसीफ बाबा,फेजउद्दीन,गोलू हाजीपुर, रईस घड़ी,अंसार अली,वीरेन परमार, संजय जैन,पवन पहलवान,देवीसिंह, धर्मेन्द्र सत्यम,राकेश खारतिया,रिंकू नामदेव,अशोक मंडलोई,रवि ठाकुर,हरने नौगांव,पल्लव प्रगति, अखिलेश राजपूत,देवराज मालवीय आदि उपस्थित रहे



