
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– दिनांक 2 मई 2025 को शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग में विज्ञान संकाय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कैरियर कॉलेज भोपाल से रसायन शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता शर्मा एवं डॉक्टर रुचि दुबे शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में केमिकल साइंस में रोजगार की संभावनाओं एवं कंप्यूटर द्वारा ड्रग डिजाइनिंग विषय को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि कंप्यूटरीकृत कृत दवा निर्माण की प्रक्रिया फार्मा कंपनियों के लिए

वरदान साबित हुई है जिसके द्वारा दवा निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आई है और यह क्षेत्र छात्रों के भविष्य के लिए रोजगार की नई संभावनाएं लेकर आया हैकंप्यूटर एडेड ड्रग डिज़ाइन (CADD) एक शक्तिशाली उपकरण है जो फार्मास्युटिकल कंपनियों और रसायन विज्ञान में नई दवाओं की खोज और विकास को गति देने के लिए उपयोग किया जाता है। CADD के माध्यम से, शोधकर्ता आभासी स्क्रीनिंग, आणविक डॉकिंग और फार्माकोफोर मॉडलिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके संभावित दवा उम्मीदवारों को डिज़ाइन और अनुकूलित कर सकते हैं। यह तकनीक रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के सिद्धांतों को

जोड़कर दवा उम्मीदवारों की पहचान और विकास में मदद करती है, जिससे दवा खोज प्रक्रिया में तेजी आती है और लागत में कमी होती है। CADD के उपयोग से दवा की सफलता दर में भी सुधार होता है, क्योंकि यह इष्टतम गुणों वाले अणुओं को डिज़ाइन करने में मदद करता है। इस प्रकार, CADD फार्मास्युटिकल कंपनियों और रसायन विज्ञान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्याख्यान के लिए लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की डॉक्टर रचना श्रीवास्तव ने किया एवं विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ईश्वर की कृपा सदाचार और सात्विकता से ही यह संयोग बनता है जब चार पीढियां इकट्ठी हो कर परिवार में स्वर्ण सीढ़ी आरोहण जैसे दुर्लभ आयोजन का अवसर पाती है। रिवाजी संस्कार, द्विज सुलभ पावित्र्य और समरसता पूर्ण व्यवहार हो तो ऐसे आयोजन में आनन्द बढ़ जाता है । शर्मा परिवार ने बढ़ चढ़ कर अपने परिवार के प्रेरणा पुंज श्रद्धेय दादा जी के स्वर्ण सीढ़ी आरोहण कार्यक्रम में नगर भर के मित्रो और शुभचिंतकों को आमंत्रित करके सभी लोगों को शास्त्रोक्त संस्कारो से रूबरू कराया। यह एक सुखद अनुभव है।

प्रभु प्रेमी संघ इस आयोजन को स्वामी जी द्वारा निर्देशित सक्रियता, संस्कार रोपण, सृजनशीलता और सम्पर्क शीलता की शिक्षाओं पर अमल का श्रेष्ठ उदाहरण मानता हैं। मंत्रोच्चारण के बीच संस्कार सम्पन्नता और परस्पर मेल मुलाकात से इस आयोजन में दिव्यता और भव्यता दिखाई दी। हम सभी पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के सत्संग संचालक गोविंद शर्माजी के नवाचार और विनम्रता से अभिभूत हैं। यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने उक्त आयोजन में व्यक्त किए। स्थानीय शगुन गार्डन में आयोजित स्वर्ण सीढ़ी आरोहण संस्कार में

पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार सहित प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल , महासचिव प्रदीप प्रगति , भजन शास्त्री राम श्रीवादी , माँ पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , समाजसेवी सुनील प्रगति , पत्रकार संजय जैन किला , मराठी समाज प्रमुख प्रतीक महाडिग ,अधिवक्ता सिंह वीरेंद्र परमार , संतोष मालवीय आदि ने परिवार के बुजुर्ग सूरजमल शर्मा का केशरिया शाल और पुष्पमालाओं से अभिनन्दन करते हुए उन्हें बधाई दी । प्रभु प्रेमी संघ के मोहनसिंह अजनोदिया , रामेश्वर खंडेलवाल , मनोज सोनी काका श्वेताम्बर जैन श्री संघ के महासचिव अभिषेक सुराणा सहित प्रभु प्रेमीजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही 05 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है।

आज सीहोर स्थित अवैध अंजनी धाम कॉलोनी, माधव स्टेट एवं अनीता राय, रजनी राठौड़, दिनेश राठौर द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कॉलोनियों में बनाए गए ऑफिस कार्यालय, मार्ग, कॉलोनी के मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर को नष्ट किया गया। एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों एवं ऐसे कालोनाईजार के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आज की यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन, नगर पालिका की टीम तथा राजस्व अमले द्वारा की गई।

अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील- एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या घर न खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालानाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है उसकी समस्त शासकीय अनुमतियों की जांच पड़ताल कर लें। अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदकर एवं मकान बनाकर कई बार नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


