
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर के सिविल अस्पताल में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित गणेश माथुर के मार्गदर्शन में निःशुल्क नेत्र शिविर सदगुरु सेवा समिति आनंदपुर के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 192 मरीजों की आँखों की जांच की गयी जिसमे से 69 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें आंनदपुर ऑपरेशन के लिए भेजा गया उक्त नेत्र शिविर में आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा सभी हितग्राही को स्वल्पाहार, बिस्कुट, नमकीन एवं पानी की बॉटल उपलब्ध कराई गई। उक्त नेत्र शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सेन, अनोखीलाल बामनिया एवं रवि गोस्वामी के द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उत्थान धरवां, संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी, रोहित तोमर, अंकुश सोनी, प्रकाश कुशवाह ,पवन राका,जयदीप महेश्वरी,आनंद शर्मा ,भविष्य राठौर सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थितों रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। जिले में 27 जून को आयोजित शिविरों में शून्य से एक वर्ष की आयु के 252 बच्चों तथा एक वर्ष से अधिक आयु के 98 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 33 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत शिविर लगाकर बच्चों के टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इछावर स्थित शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय सांदीपनि स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा महिलाओं एवं

बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, गुड टच बेड टच, साथी अभियान, संवाद, जागृति, आशा एवं डॉन आदि गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही निशुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह विधि के प्रावधानों का पालन करने संबंधी पॉश एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सुश्री श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 26 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह जागरूकता रैली सीहोर स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान से प्रात: 09 बजे प्रारंभ होगी मुख्य मार्गों से होते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में संपन्न होगी। इस अवसर पर सभी नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में 01 जून से 26 तक जिले में संचालित की गई नशामुक्ति जागरूकता गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में आजदिनांक 25 जून 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। उद्देश्य -उक्त आयोजित सेमिनार का उद्देश्य बालिकाओं को साइबर अपराध ,महिला सुरक्षा ,नशामुक्ति तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। सेमिनार की विषय वस्तु- उक्त आयोजित सेमिनार में सर्व प्रथम साइबर प्रभारी सुशील साल्वे द्वारा छात्राओ

को साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई तथा किस प्रकार साइबर अपराधों से सुरक्षित रहे इस विषय पर प्रशिक्षित किया गया। यातायात प्रभारी बृजमोहन धाकड़ द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों, सड़क दुर्घटनाओं तथा ‘ राहवीर ‘योजना की जानकारी दी गई। अंत में महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक पूजा शर्मा द्वारा बच्चियों को नशामुक्त रहने ,मोबाइल सतर्कता से उपयोग करने, महिला संबंधी कानूनों नियमों की जानकारी तथा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

आयोजित सेमिनार में छात्राओं ने अपने साथ होने वाली कई घटनाओं की जानकारी भी शेयर की तथा कई सवाल पूछे जिनका समाधान कारक जवाब उपस्थित स्टाफ़ द्वारा दिया गया। बच्चियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें बैग तथा स्टेशनरी किट वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम में महिला सुरक्षा शाखा का समस्त स्टाफ़ ,महिला थाना स्टाफ़ ,यातायात थाना स्टाफ़, साइबर प्रभारी तथा कॉलेज का स्टाफ़ उपस्थित रहे। सेमिनार के अंत में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल श्री सी .एस . धाबू द्वारा पुलिस स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया।

