

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए नवीन प्रवेश नीति जारी की गई है। जिसके अनुसार सर्वप्रथम एक किलोमीटर की परिधि में स्थित शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत अथवा निवासरत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा तथा पर्याप्त संख्या में सीटों की संख्या से कम आवेदन पत्र अथवा कोई आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में 02 किलोमीटर 3 किलोमीटर या अधिक दूरी

के छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए पात्र होने पर प्रवेश दिया जाएगा। नवीन कक्षा में प्रवेश के लिए आरटीई के नियमों को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम एक किलोमीटर दूरी की परिधि के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी। इस परिधि के अंतर्गत अधिक आवेदन की स्थिति में प्रवेश लॉटरी द्वारा दिया जाएगा। जावर स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री नितिन कुमार कौशल ने बताया कि स्कूल में उपलब्ध स्थान को ध्यान में रखते हुए ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने तथा किसी भी स्थिति में स्कूल की क्षमता से अधिक प्रवेश नहीं दिए जाने के वरिष्ठ कार्यालय द्वारा

निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्कूल में अव्यवस्था ना हो और शासन की मनसा अनुसार सीएम राइज स्कूल अपने उद्देश्य पर खरे उतर सकें। कक्षा केजी प्रथम, 6वीं, 9वीं एवं 11वी में हिंदी माध्यम में ही प्रवेश के लिए रिक्त स्थान सुरक्षित हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में प्रवेश समिति से संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं। अस्थाई प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित रिक्त स्थान से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 25 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे पालक की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। सीहोर निवासी श्रीमती काजल भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है।

श्रीमती काजल बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिली है, उसे मैं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। श्रीमती काजल कहतीं हैं कि अब मुझे अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी से पैसे नही मांगने पड़ते। उन्होंनें बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए श्रीमती काजल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन फुटबाल का निशुल्क प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को एक रोमांचक मैच में सीहोर गर्ल्स ने सीहोर ब्लू को 3-2 से हराया। मैच अंतिम समय तक रोमांचक रहा। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया और कोच मनोज अहिरवार, विपिन पवार, ज्योति गौर आदि ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

सोमवार की शाम को खेले गए मैच में सीहोर गर्ल्स और सीहोर ब्लू की ओर से शानदार मैच हुआ। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने ब्लू को 3-2 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से अश्वनी, प्रांजली और संयोगिता ने 1-1 गोल किया था। वहीं सीहोर ब्लू की ओर से रोहन-शिवा ने 1-1 गोल किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की शाम को सीहोर क्लब और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला जाएगा।


