सिविल अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक करेंगे शुभारम्भ

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आज 17 सितंबर से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में होगा सेवा पखवाडे का शुभांरभ। सिविल अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक करेंगे शुभारम्भ,मैना में नमो उपवन स्थल पर होगा वृक्षारोपण। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सभी मंडलो में मनाया जायेगा “सेवा पखवाड़ा”। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आज जन्म दिवस 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो में सेवा पखवाडे का शुभारंभ होगा।

आज प्रातः 11 बजे भाजपा नगर मंडल आष्टा ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसका शुभारम्भ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर करेंगे । प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से शुरू होने वाले पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले
कार्यक्रमो एवं अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना एवं नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के तहत आम जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास तथा बोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी मंडल अध्यक्षो से सेवा पखवाडे के तहत प्रदेश एवं जिला भाजपा द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं,उन सब कार्यक्रमो को सुव्यवस्तिथ रूप से सम्पन्न हो ऐसी रूपरेखा बनाये । विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत नगरीय विकास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों से जनता की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग भी शासन स्तर से मिले निर्देशानुसार यह प्रयास करें कि इन अभियानों के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में हमारा क्षेत्र अग्रणी स्थान पर रहे। “सेवा पखवाड़ा” के तहत अनुविभाग के सभी ग्रामीण एवं

नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता, पौधरोपण सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जाये। इसी प्रकार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सभी निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रो पर दिनांकवार रक्तदान शिविरों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आष्टा अनुविभाग में एक पेड़ मां के नाम और एक बगिया मां के नाम,नमो उपवन अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 सितंबर को मैना मंडल में ग्राम पंचायत द्वारा नमो उपवन की आधारशिला कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जी द्वारा वृक्षारोपण कर किया जायेगा।

अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों एवं बड़ी ग्राम पंचायतो में नमो पार्क, नमो वन, नमो उपवन विकसित किए जाएंगे। 02 अक्टूबर को आमजन में खादी,स्वदेशी वस्तुओं एवं वस्त्रों,स्थानीय उत्पादों को ही खरीदे को लेकर जनता से आव्हान करे ओर नागरिको को प्रोत्साहित करे । इसके साथ ही “विकसित भारत” थीम पर शैक्षणिक संस्थाओं में चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित की जायेगी
सेवा पखवाड़ा अभियान के शुभारंभ 17 सितंबर को स्कूलों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत की थीम पर स्कूलों में 17 सितंबर को लेखन कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top