
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आषाढ़ मास शुक्लपक्ष रविवार 6 जुलाई देवशयनी एकादशी से जगतपालक भगवान विष्णु चार माह तक पाताक लोक में शयन करेंगे, तदोउपरांत कार्तिक मास शुक्लपक्ष देव उठनी एकादशी एक नम्बर शनिवार से शयनक्रिया से जागकर सृष्टि का संचालन करेंगे। देव शयनी एकादशी से जगतपालक भगवान विष्णु सृष्टि के संचालन का कार्यभार देवादिदेव महादेव को प्रदान करेंंगे। चतुर्मास की अवधी पूर्ण होने पर भगवान शंकर सृष्टि का संचालन जगत पालक भगवान विष्णु को पुन: प्रदान करेंगे।

पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि चतुुर्मास में शिव परिवार के उत्सव आषाढ़, श्रावण,भाद्रपद व कांर्तिक मास में मनाए जाऐंगे। सर्व प्रथम भगवान शंकर जी का प्रिय श्रावण मास कृष्णपक्ष प्रतिपदा एकम दिन शुक्रवार 11 जुलाई से प्रारंभ होगा तथा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष पूर्णीमा शनिवार रक्षा बंधन 9 अगस्त को पूर्ण होगा। शिव भक्त श्रावण मास में शिवशक्ति की कृपा प्राप्ती के लिए रूद्धाभिषेक, पार्थिव शिवलिंग, कांवड यात्रा करते है,इस बार श्रावण मास पूरे तीस दिवस का रहेगा। नवरात्रि पर्व दस दिवसीय होगा- पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि भादप्रद मास में

भक्तों के द्वारा शुक्लपक्ष चर्तुथी बुधवार 27 अगस्त को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाऐं स्थापना की जाएंगी। भक्तों के द्वारा भगवान गणेश का उत्सव मनाया जाएगा, गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी शनिवार को होगा। नवरात्रि पर्व इस बार दस दिवसीय होगा अश्विन मास में शुक्लपक्ष प्रतिपदा एकम सोमवार 22 सितंबर को जगतजननी मां भगवती के नवरात्रि पर्व का शुभारंभ होगा। नवरात्र का समापन नवमी बुधवार एक अक्टुबर को होगा और 2 अक्टुबर को विजय दशमी पर्व मनाया जाएगा। चतुर्मास में प्रकाश उत्सव पर्व दिपावली कार्तिक मास में कृष्णपक्ष शनिवार 18 अक्टुबर को धनतेरस से प्रारंभ होगा और 20 अक्टुबर को दिपावली व गुरूवार 23 अक्टुबर को भाईदूज के साथ दीपोत्सव पूर्ण होगा।

सिविल अस्पताल आष्टा को 200 विस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नयन करने, आष्टा में ट्रामा सेंटर खोलने एवं नर्मदा पार्वती लिंक योजना से छुटे 26 ग्रामों को योजना में जोड़ने की मांग को लेकर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूर्ण करने का दिया भरोसा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लगातार आष्टा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने एवं योजनाओं को मध्य प्रदेश शासन से स्वीकृत करने के प्रयासों में लगे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज भोपाल पहुच कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की तथा भेंट के दौरान विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष आष्टा के 100 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल को 200 बिस्तरों के सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन करने, जावर सामुदायिक

स्वास्थ केंद्र को 30 की जगह 50 बिस्तरों का करने तथा कोठरी एवं सिद्धिकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने,भंवरा के उप स्वास्थ्य केंद्र को 20 बिस्टरो का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के रूप में उन्नयन करने,15 नये उप स्वास्थ केंद्र खोलने,पूर्व से भवन विहीन 9 उप स्वास्थ केंद्रों के लिये भवन स्वीकृत करने तथा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जो 26 ग्राम नर्मदा पार्वती लिंक योजना से छूट गये हैं इन 26 ग्रामो उमरधड़,टीपुपुरा,झांझनपुरा,सामरी बोंदा,निमावरा,कातला, धुराडा कला,धुराडा खुर्द,

धींगाखेड़ी,गुराड़िया वर्मा,बरछापुरा,ग्वाला,बिलपान, खटसुरा,कबीरखेड़ी,लिजामडी, गुराड़ियामांडा,मोहम्मदपुर,अम्बिकानगर जावर,मालीपुरा,खजुरिया जावर,आरोलिया जावर,बाजखेड़ी,कालापीपल, हनावदा,मुरावर को इस योजना में शामिल करने की मांग को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें मांग पत्र सोपा । भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने क्षेत्र के विकास के लिये सक्रिय रहने को लेकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की प्रशंसा की एवं सभी मांगो पर गम्भीरता से विचार करने का भरोसा दिया ।

