

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाफराबाद सियाखेड़ी के ग्राम सियाखेड़ी के सभी ग्रामवासियों द्वारा गत दिवस पूरे ग्राम की एक बैठक आहूत कर सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब ग्राम में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बचेगा तथा ग्राम में किसी भी डीजे नहीं बजाया जाएगा तथा शादी व अन्य आयोजनों,कार्यक्रमो में छोटे स्पीकर केवल रात एक बजे तक ही बजायेंगे । लिये गये निर्णय का उल्लंघन करने वाले पर 51 हजार रुपये का जुर्माना होगा एवं समाज द्वारा उसका पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा ।

वही कोई भी व्यक्ति अगर ग्राम में चोरी छिपे शराब की बिक्री करता है तो उसकी सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा । उक्त लिए गए निर्णय की सूचना ग्राम पंचायत की सरपंच शांताबाई बाबूलाल वर्मा द्वारा एसडीएम नितिन टाले,एसडीओपी आकाश अमलकर को बाकायदा ग्राम पंचायत के लेटर पेट पर लिख कर सूचित किया गया । उक्त लिये गए निर्णय की आज सर्वत्र प्रशंसा हो रही है । जब यह जानकारी विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को मिली तब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के इस ग्राम के समस्त ग्रामीणों द्वारा लिए गए उक्त जनहितकारी निर्णय की प्रशंसा करने एवं लिए गए सराहनीय निर्णय के प्रति ग्राम

सियाखेड़ी के सभी ग्रामीण भाईयों का स्वागत सम्मान करने ग्राम जाफराबाद सियाखेड़ी पहुंचे । विद्यालय प्रांगण में आयोजित आभार धन्यवाद एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने पूरे ग्राम के सभी ग्रामीणों का इस जनहित कारी निर्णय के प्रति सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से लगभग सभी समाजों में,ग्रामों में, शहरों में एक नही कई पुरानी रूढ़िवादिता, पुरानी प्रथाएं, परम्पराए से चली आ रही है । सब इनको लेकर बाते जरूर करते है,लेकिन आगे कोई नही आता है । चली आ रही रूढ़िवादिताओं एवं

परंपराओं को बन्द करने पर आज उचित विचार कर निर्णय लेने की बड़ी आवश्यकता है । ग्राम सियाखेड़ी के ग्रामीण बंधुओ ने हिम्मत दिखाई,वे आगे आये,सभी ग्रामीणों ने बैठक कर विचार किया,ओर सभी ने सभी का साथ दे कर सर्वसम्मति से ग्राम में शराब की बिक्री ओर डीजे बन्द करने का जो निर्णय लिया मैं उस निर्णय के प्रति आप सभी को धन्यवाद देने,आपका स्वागत सम्मान करने ग्राम आया हु । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के इस छोटे से ग्राम जाफराबाद सियाखेड़ी के समस्त ग्रामीण का जिन्होंने अपनी ग्राम में एक सामाजिक बुराई के रूप में देखे जाने वाली शराब बिक्री एवं स्वास्थ्य पर

प्रतिकूल असर डालने वाले डीजे पर प्रतिबंध लगाने का जो निर्णय लिया उसके प्रति पूरे ग्राम को में धन्यवाद देते हुए लिये गये निर्णय के प्रति आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं । एक छोटे से ग्राम सियाखेड़ी ने जो निर्णय लिया आज उसकी गूंज पूरे मप्र में गूंज रही है, आष्टा विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतो के ग्रामों में भी इसी तरह के निर्णयों को लेकर सार्थक प्रयास शुरू हुए है,वहां से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है । आज ग्राम पंचायत मोलूखेड़ी ने भी आपके निर्णयों से प्रेरित होकर शराब बिक्री,डीजे पर प्रतिबंध लगाया,होली पर बर्तन कपड़ा देने की प्रथा को भी बन्द करने का निर्णय लिया है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि

सियाखेड़ी ग्राम ने जो एक अच्छे जनहितकारी निर्णय का दीपक जलाया है उसकी रोशनी अन्य ग्रामो तक पहुचने लगी है । में सभी पंचायतो के सरपंचों से अपील करता हूं कि वे जाफराबाद सियाखेड़ी पंचायत द्वारा लिये गये निर्णयों पर जरूर विचार करे और अपनी पंचायतो में भी इसी तरह की बैठकें ग्रामीणों के साथ करे और सर्वसम्मति बना कर अपने-अपने ग्राम में भी जो रूढ़िवादिताए, पुरानी परंपराएं,प्रथाएं चल रही है उस पर रोक लगाने के लिए सर्वसम्मति बनाये ओर उचित निर्णय ले,ये मेरी अपील ओर निवेदन है । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने इस अवसर पर अपनी विधायक निधि से इस ग्राम के विकास के लिए उक्त निर्णय के सम्मान स्वरूप विशेष रूप से

एक लाख की उक्त विशेष राशि का ग्राम में कहां पर विकास करना है, किस रूप में विकास करना है, किस स्थान का विकास करना है उसका निर्णय ग्राम पंचायत और जो समिति बनी है वह बैठकर करेगी और उस पर उक्त राशि खर्च की जाएगी । विधायक ने कहा की आपकी मांग पर ग्राम में स्कूल की विशाल बिल्डिंग,सोसायटी भवन बन रहा है,टीनशेड लगा गया है,बाउंड्री वाल सहित कार्य यहा विकास के हुए है । इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुराने स्कूल भवन की छत मरम्मत, स्कूल की बाउंड्री बाल, निर्माण सहित अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए

एक मांग पत्र भी सौपा । विधायक ने उक्त मांगो को भी जल्द ही स्वीकृत करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कोठारी मंडल के अध्यक्ष देवजी पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,बाबूलाल वर्मा आदि ने भी संबोधित किया । ग्राम पंचायत जाफराबाद सियाखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल वर्मा निर्णय की देखरेख समिति के अध्यक्ष बनेसिंह पटेल,समिति के सभी सदस्यो का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वागत और सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन देवराज वर्मा ने किया ।

कार्यक्रम में आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निशुल्क सायकल योजना के तहत सायकलों का वितरण किया । सभी हितग्राहियों को बधाई दी ।ग्राम के मातारानी के मंदिर पहुचे विधायक ने मातारानी के दर्शन किये एवं यह उपस्तिथ पूर्व मार्केटिंग उपाध्यक्ष मोरसिंह मेवाडा का स्वागत किया ।इस अवसर पर सरपंच देवजी पटेल,ओम प्रकाश वर्मा,धर्मसिंह
मदनमालवीय,रिंकू,कृपालसिंह,शिवनारायण मेवाडा,बीआरसीसी के अजबसिंह राजपूत,विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।
