साधु संतो का सान्निध्य भगवत् कृपा से ही प्राप्त होता हैं:- साधु विमलसेवादास

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- साधु संतो का सान्निध्य एवं संगति भगवत् कृपा से ही प्राप्त होती हैं। आपके पूर्व जन्म के कर्म एवं पुण्यो का जब उद्गम होता हैं तो संत संगति मिलती हैं। वर्तमान समय में मानवीय जीवन अति तनावपूर्ण होता जा रहा हैं, ऐसे समय में यदि हमें अच्छा सत्संग मिल जाऐ तो हमारे तनाव क्षीण हो जाऐगे तथा अपने दैनिक कार्य एवं कर्तव्यों का निर्वहन बिना तनाव के कर सकते हैं। ईश्वर एवं संत सन्नति हमें जीवन निर्वहन को बिना किसी तनाव के जीने की ओर प्रशस्त करती हैं। उक्त आशय के उद्गार बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण सम्प्रदाय के इंदौर मंदिर के संत साधु विमलसेवादास ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार के निवास स्थान पर पदरावणी कार्यक्रम में व्यक्त किए।

उन्होने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग आपको गलत मार्ग पर जाने से रोकता हैं। हमें चाहिए में परिवार में प्रतिदिन सामूहिक सत्संग एवं ईश्वरीय भक्ति हो। परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन सामूहिक प्रार्थंना करें। हमें चाहिए की बच्चो को मोबाईल का आदी ना होने दे। उन्हे लौकिक शिक्षा से शेष बचे समय में धार्मिक पुस्तको एवं धार्मिक ज्ञान दे। बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय बच्चो को धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार के क्षैत्र में वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे है। साधु विमलसेवादास उनके उनके संगी साधु का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने परिवारजन् एवं अन्य भक्तो के साथ तिलक,

शाल श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया। साधु विमलसेवादास ने स्वामीनारायण मंदिर निर्माण के लिए भूमिदान के लाभार्थीं परिवार राजकुमार साहू एवं जितेन्द्र साहू के निवास पर भी पदरावणी की तथा मंदिर निर्माण की भूमि की आगामी प्रक्रियाओ के संबंध में परिवारजन् से चर्चा की। संतद्वय ने पूरे नगर में विभिन्न परिवार में जाकर भी पदरावणी की। इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह परमार, वीरेन्द्र सिंह परमार, राजकुमार साहू, जितेन्द्र साहू, लोकेन्द्र परमार, अनंत साहू, राकेश मालवीय, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, श्रवण बैरागी, लंकेश पचलासिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top