
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रतिष्ठित संस्था सकल हिंदू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं सह-अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जो पूरी तरह सौहार्द एवं सर्वसम्मति पर आधारित रही। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अनिल श्रीवास्तव को संस्था का अध्यक्ष एवं कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह को सह-अध्यक्ष चुना गया।

दोनों ही वरिष्ठ जनों का नाम प्रस्तावित होते ही उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन व्यक्त किया। ज्ञात हो कि अनिल श्रीवास्तव पूर्व में भी संस्था के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में संस्था ने कई महत्वपूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है। वहीं नरेंद्र कुशवाह का भी सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान रहा है। वे कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष होने के साथ ही विभिन्न जनसेवा कार्यों में निरंतर सहभागी रहे हैं।
यहाँ आपकी न्यूज़ रिपोर्ट के लिए एक सटीक एवं व्यवस्थित प्रारूप दिया गया है:

अध्यक्ष पद के लिए पाँच ने जताई दावेदारी, तीन ने समाज हित में लिया नाम वापस- सकल हिंदू समाज के आगामी निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए कुल पाँच प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी, जिनमें मुकेश नामदेव, राजेंद्र (राजू) जायसवाल, अनिल धनगर, अनिल श्रीवास्तव एवं नरेंद्र कुशवाहा शामिल थे। समाज की एकता एवं समरसता को प्राथमिकता देते हुए मुकेश नामदेव, राजेंद्रजायसवाल एवं अनिल धनगर ने अपनी सहमति से समाज हित में अपने-अपने आवेदन वापस ले लिए। इसके उपरांत सर्वसम्मति से दोनों को चुना गया।

सम्मान और बधाइयों का दौर- नए अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष की घोषणा होते ही नगर के विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं तथा धार्मिक संगठनों द्वारा दोनों पदाधिकारियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गईं। संस्था के सदस्यों ने भी मिठाइयाँ बांटकर खुशी का इज़हार किया। संस्था का उद्देश्य और आगामी योजना- सकल हिंदू समाज आष्टा का उद्देश्य नगर में विभिन्न समाजों के बीच एकता, सहयोग, सामाजिक समरसता एवं भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देना है। संस्था के अंतर्गत समय-समय पर भगवान राम नवमी, हनुमान जयंती, जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण रथयात्रा, शौर्य दिवस, गुरुपूर्णिमा जैसे विविध आयोजनों को भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संस्था को और अधिक सक्रिय और संगठित बनाएंगे तथा सामाजिक सद्भाव के लिए सभी समाजों को साथ लेकर कार्य करेंगे। वहीं सह-अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि वे सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना के साथ संस्था के हर निर्णय में सहभागी रहेंगे। नगरवासियों में उत्साह- इस निर्वाचन के बाद नगर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। लोग आशान्वित हैं कि नए नेतृत्व में संस्था पहले से अधिक सशक्त, सक्रिय और परिणामदायी भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,नरेंद्र कुशवाह, रवि शर्मा पार्षद,अनिल यादव,शिव प्रजापति,महेश जाट, सुधीर महलवार, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, राजीव गुप्ता पत्रकार,मुकेश नामदेव,मोंटू कोरी,लखन विश्वकर्मा, गोपाल पांचाल,लखन पाटीदार,सुधीर महलवार, आनंद पोरवाल,बी एस वर्मा,भुरू मुकाती,जगदीश खत्री,राजेंद्र जायसवाल,अनिल धनगर,रवि कुशवाह,मानसिंह परमार,राधेश्याम सोनी,प्रेम जायसवाल,राजीव पवार, ,सुशील भोजवानी,विजय खंडेलवाल,मांगीलाल सिसोदिया,दिलीप मालवीय,
मानसिंह परमार,अरविंद रेकवाल,नंदू यादव, गोरी शंकर राठौर, उपस्थित रहे।

