
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे सीवन नदी तथा सीटू नाले के गहरीकरण, साफ-सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से सीवन नदी एवं सीटू नाले में आने वाले पानी के स्त्रोतों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सीवन नदी के गहरीकरण एवं साफ-सफाई के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भगवानपुरा डैम का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत सीवन उत्थान समिति एवं जनसहयोग से सीवन नदी के उत्थान का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि सीवन नदी को प्रदूषण मुक्त करने के सभी विकल्पों पर विचार करते हुए प्रयास किए जाएं। उन्होंने नदी का अवलोकन कर उन स्त्रोतों के बारे में जानकारी ली जिनसे दूषित जल आकर सीवन नदी में मिलता है और सीवन नदी के जल को प्रदूषित करता है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि नदी एवं नाले के जल ग्रहण क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को आगामी वर्षाकाल से पहले ही हटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नदी एवं नाले पर बने जो स्टॉप डैम जर्जर स्थिति मे हैं तथा जिनसे पानी लीकेज होता है उनकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि सीवन नदी में मिलने वाले सभी दूषित जल स्त्रोतों को चिन्हित कर उनके उचित निस्तारण के उपाय किए जाएं ताकि दूषित जल नदी में न मिले और सीवन नदी का जल स्वच्छ हो सके। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीवन नदी के उद्गम स्थल भगवानपुरा डैम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भगवानपुरा डैम के वॉल्व से हो रहे लीकेज का अवलोकन किया और संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिए कि तालाब का जलस्तर कम होने के बाद लीकेज वॉल्व की तुरंत मरम्मत की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेंद्र कुमार दीक्षित, सीवन उत्थान समिति के डॉ गगन नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतरराष्ट्रीय संस्था बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था का प्रदेश स्तरीय सत्संग शिविर एवं बाल मंडल सभा का आयोजन इंदौर के बीएपीएस मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इस विशेष सत्संग शिविर में पूज्य संतों के मुख से कथा लाभ, आकर्षक वीडियो पीपीटी एवं पैनल डिस्कशन का लाभ भक्तों ने लिया। इस सत्संग कार्यक्रम में आष्टा स्वामीनारायण संप्रदाय का भक्त प्रतिनिधि मंडल भी सम्मिलित हुआ। आष्टा नगर में स्वामीनारायण मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान के लाभार्थी साहू परिवार के युवा व्यवसाई जितेन्द्र साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह परमार,

डॉक्टर अंकित पांडे जबलपुर, संजय चौरसिया, श्रीमती राखी परमार एडवोकेट, श्रीमती शालिनी निक्की साहू एडवोकेट एवं बाल सभा में उत्सव जितेंद्र साहू, मानवेंद्र सिंह परमार, घनिष्ठ राज सिंह परमार सम्मिलित हुए। इस अति महत्वपूर्ण सत्संग आयोजन में पूजन पद्धतियां, सत्संग के लाभ एवं अन्य विधाओं से आष्टा प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया। आष्टा प्रतिनिधि मंडल के प्रतिभागियों ने बीएपीएस मंदिर इंदौर के प्रमुख संत विमल सेवादास एवं अन्य संतों का आशीर्वाद ग्रहण किया। बाल सभा के प्रभारी कुमार गौरव ने शीघ्र ही आष्टा में बालसभा के माध्यम से बालक बालिकाओं के लिए एक दिवसीय बालसभा संस्कार शिविर आयोजित करने की सहमति दी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हमारा देश विभिन्न जातियों, विभिन्न धर्मों एवं विभिन्न मतों का देश है। डॉ भीमराव अंबेडकर की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आजादी मिलने के बाद हमारे देश में अनेक वर्ग, जाति एवं धर्म होने के बाद भी हम अनेकता में एकता का पूरे विश्व को संदेश दे रहे है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान की प्रस्तावना में इस देश को एकता में पिरोने का काम किया। आज कुछ ताकते संविधान की प्रस्तावना के विपरीत काम कर रही है। जिसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। आज हमें आवश्यकता है कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान की रक्षा करें,

और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम ऐसी अराजक ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करे। हमारे लिए भारत का संविधान सर्वोपरि है और भारत के संविधान की मौलिकता के साथ ही इस देश को एकता में पिरोकर रखा जा सकता है। उक्त आशय के उद्गार
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर विचार संकल्प सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई संयुक्त जयंती समारोह यात्रा के सम्मान समारोह में स्थानीय अदालत चौराहे पर व्यक्त किए।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, मेहरबान सिंह गुणवान, प्रदीप प्रगति, आत्माराम पचलासिया ने दीप प्रज्जलवन कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित सभी जनों ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी जनों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजन समिति के जोरावर सिंह दूधी, मेहरबान सिंह गुणवान, आत्माराम पचलासिया आरसी पेरवाल,सजन सिंह पवार, डीके मालवीय, विश्राम सिंह मालवीय, मेहरबान सिंह चौहान,

हरिनारायण पचलासिया, टी आर मालवीय, आरसी बोडाना, दिलीप सिंह परमार, बी एस मालवीय आदि का सम्मान किया गया। प्रगति जनरल स्टोर्स की ओर से सभी को लड्डू एवं जलपान का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा, सुनील प्रगति,सुनील कचनेरिया एडवोकेट, अर्जुन सिंह अजय,सुरेंद्र परमार एडवोकेट,वीरेंद्र परमार एडवोकेट, अचल मेवाड़ा, रवि विश्वकर्मा,अमित सेन, महेश चिरौंजिया, बदामीलाल जायसवाल आदि मौजूद थे।


